देश में सबसे ज्यादा बढ़े इस शहर में मकानों के दाम?

कीमतें बढ़ने का सीधा असर मांग पर पड़ा है.

देश में सबसे ज्यादा बढ़े इस शहर में मकानों के दाम?

देश भर में प्रॉपर्टी की कीमतें में तेजी से बढ़ रही है. पिछले एक साल के दौरान 13 शहरों में प्रॉपर्टी की कीमतों में करीब 19 फीसद की तेजी आई है. मैजिकब्रिक्स प्रॉपइंडेक्स रिपोर्ट से यह जानकारी मिली है. रिपोर्ट के मुताबिक, दिसंबर तिमाही में देश के 13 प्रमुख शहरों में प्रॉपर्टी की कीमतें सालाना आधार पर 18.8 फीसद बढ़ी हैं. जबकि पिछली तिमाही में मुकाबले दिसंबर तिमाही में प्रॉपर्टी की कीमतों में 3.97 फीसद की तेजी आई है. सालाना आधार पर सबसे ज्यादा रेट गुरुग्राम में बढ़े हैं.

गुरुग्राम में आई सबसे ज्यादा तेजी

दिसंबर तिमाही में गुरुग्राम में प्रॉपर्टी की कीमतें सालाना आधार पर 32.1 फीसदी बढ़ी हैं. दूसरे नंबर पर ग्रेटर नोएडा जहां प्रॉपर्टी की कीमतों में सालाना 31 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. वहीं नोएडा के प्रॉपर्टी रेट 26.1 फीसदी बढ़े हैं. तेजी के साथ नोएडा तीसरे स्थान पर है. प्रॉपर्टी के रेट बढ़ने के मामले में हैदराबाद चौथे स्थान पर रहा. यहां दिसबंर तिमाही में प्रॉपर्टी की कीमतें सालाना आधार पर 15.8 फीसद से बढ़ी हैं.

घट गई डिमांड

कीमतें बढ़ने का सीधा असर मांग पर पड़ा है. प्रॉपर्टी की कीमतें बढ़ने इसकी डिमांड घट गई है. दिसंबर तिमाही कीमतों में मुकाबले प्रॉपर्टी की मांग धीमी रही. रिपोर्ट के मुताबिक, दिसबंर तिमाही में प्रॉपर्टी की मांग पिछले साल की दिसंबर तिमाही के मुकाबले 2 फीसद बढ़ी है. वहीं पिछली तिमाही के मुकाबले दिसंबर तिमाही में 16.9 फीसदी की कमी आई है.

रिपोर्ट में कहा गया है कि तीसरी तिमाही के दौरान प्रमुख शहरों में प्रॉपर्टी की कीमतें तेजी से बढ़ीं, इस कारण मांग में बड़ी गिरावट देखने को मिली. सिर्फ मुंबई और हैदरााबद में सप्लाई में तेजी दर्ज की गई. इन दो शहरों में तीसरी तिमाही के दौरान आवासीय संपत्तियों की आपूर्ति क्रमश: 4.2 फीसदी और 0.4 फीसदी बढ़ी.

Published - January 19, 2024, 06:03 IST