होटल में रुकना होगा महंगा, 10-15 फीसद तक बढ़ेंगे दाम

होटलों का बाजार पूंजीकरण 2024 के अंत तक 1.5 लाख करोड़ रुपए तक पहुंचने की उम्मीद है

होटल में रुकना होगा महंगा, 10-15 फीसद तक बढ़ेंगे दाम

मजबूत आर्थिक विकास और बढ़ती मांग के चलते इस साल होटल रूम का किराया बढ़ सकता है. उद्योग से जुड़े लोगों का मानना है कि नई दिल्ली और मुंबई जैसे व्यापारिक केंद्रों में होटल रूम की दरें 10-15 फीसद तक बढ़ सकती हैं. वहीं कश्मीर जैसी घूमने की जगहों में 15 फीसद से अधिक की वृद्धि देखी जा सकती है.

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आम चुनाव जैसी घटनाओं से संबंधित अनिश्चितताओं के बावजूद लोगों की डिमांड काफी बढ़ रही है. लोग ट्रैवल ज्‍यादा कर रहे हैं ऐसे में होटलों की मांग बढ़ गई है. कई जगह सीमित आपूर्ति के बावजूद लोगों की संख्‍या बढ़ने से भी कीमतों में इजाफा हो रहा है. 2024 में देश के तमाम प्रमुख जगहों में करीब 25,000 कमरों की वृद्धि देखी जा सकती है. जानकारों का मानना है कि इसमें अयोध्या, वाराणसी और देवगढ़ जैसे उभरते बाजार मांग में सबसे ज्‍यादा योगदान दे सकते हैं. सूचीबद्ध होटलों का बाजार पूंजीकरण 2023 के दौरान 1.2 लाख करोड़ रुपए रहा, जो 2024 कैलेंडर वर्ष के अंत तक 1.5 लाख करोड़ रुपए तक पहुंचने की उम्मीद है.

इवेंट और त्‍योहारों से मांग में इजाफा

देशभर में विभिन्‍न बजट के होटलों के किराये में बढ़ोतरी देखने को मिली है. भारत मंडपम और जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर जैसे स्थानों पर कार्यक्रमों के आयोजन के चलते भी यहां होटल की डिमांड काफी बढ़ी है. इसके अलावा नए साल की पूर्व संध्या पर, देश भर के होटलों ने भारत के सभी प्रमुख महानगरीय शहरों में रिसॉर्ट स्थलों पर भोजन और बुकिंग में वृद्धि दर्ज की. साथ ही शादियों के साथ-साथ उत्सवों ने भी घरेलू यात्रा में योगदान दिया है. जिसके चलते भी होटलों में साल के अंत में अच्छी-खासी बुकिंग देखने को मिली. एक्‍स्‍पर्ट के मुताबिक इस दौरान विरासत स्थलों के पास होटल की मांग सबसे ज्‍यादा रही, जिसकी वजह से यहां किराये में बेतहाशा इजाफा देखने को मिला.

Published - January 3, 2024, 03:13 IST