निवेश के लिए पहले लोग परंपरागत साधनों पर ज्यादा भरोसा करते थे, जिसके चलते एफडी में पैसा लगाया जाता था, लेकिन इनदिनों म्यूचुअल फंड में मिल रहे बेहतर रिटर्न ने इंवेस्टर्स को आकर्षित किया है. चूंकि म्यूचुअल फंड मार्केट की परफॉर्मेंस पर आधारित होता है ऐसे में अगर आप कंफ्यूज हैं कि आखिर कहां निवेश करें तो आपकी इस समस्या को दूर करने के लिए एचडीएफसी बैंक का स्मार्टवेल्थ ऐप कारगर साबित हो सकता है. बैंक के इस ऐप को पेश करने का मकसद लोगों को निवेश में मदद करना है.
इस ऐप के जरिये न सिर्फ इंवेस्टर्स को निवेश का आसान तरीका पता चलेगा, बल्कि कहां और कब पैसा लगाना है, इसकी भी जानकारी मिलेगी. बैंक ने हर भारतीय तक वेल्थ सर्विसेज पहुंचाने के लिए इस डिजिटल इनवेस्टमेंट प्लेटफॉर्म को लॉन्च किया है. एचडीएफसी बैंक स्मार्टवेल्थ को मौजूदा और नए निवेशकों को ध्यान में रखकर बनाया गया है.
स्मार्ट इंटेलिजेंस का किया गया है इस्तेमाल
स्मार्टवेल्थ ऐप का उपयोग आसान बनाने के लिए इसे काफी हाईटेक बनाया गया है. यह पूरी तरह से स्मार्ट इंटेलिजेंस के साथ काम करता है. ये ऐप यूजर्स को उनके एचडीएफसी बैंक FDs और म्यूचुअल फंड में निवेश को लेकर जानकारी देता है, साथ ही किसमें निवेश फायदेमंद होगा यह भी बताता है.
पोर्टफोलियो बनाने में करता है मदद
एचडीएफसी बैंक के इस ऐप के जरिए यूजर्स अपना पोर्टफोलियों बना सकते हैं. ऐप पर एचडीएफसी बैंक की 25 वर्षों से ज्यादा की वित्तीय विशेषज्ञता के आधार पर सैंपल पोर्टफोलियो डाले गए हैं, जो निवेश के लिए सुझाव देते हैं. इतना ही नहीं स्मार्टवेल्थ एक कंसोलिडेटेड अकाउंट स्टेटमेंट (CAS) की सुविधा देता है, जिसे केवल तीन क्लिक में डाउनलोड किया जा सकता है. इस ऐप के जरिए सारे MF इंवेस्टमेंट्स भी इसी से मॉनिटर किए जा सकते हैं.
सही स्ट्रैटजी बनाने में करेगा मदद
इस ऐप के जरिए आप अपने पोर्टफोलियों में समय के साथ बदलाव भी कर सकते हैं. ये यूजर्स को उतार-चढ़ाव वाली बाजार परिस्थितियों में उनके निवेश को बदलने में भी मदद करता है. अगर कोई यूजर किसी फंड में गलत समय पर निवेश करता है जिससे ज्यादा जोखिम की आशंका हो तो ऐप पर मौजूद पोर्टफोलियो एनालिटिक्स सुविधा भी ले सकते हैं. इसमें एसेट डिस्ट्रब्यूशन का विश्लेषण किया जाता है और अगर जोखिम की स्थिति बनती है तो यूजर को आगाह किया जाता है.
निवेश की भी मिलती है सुविधा
इस ऐप के जरिए यूजर्स म्यूचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं या फिक्स्ट डिपॉजिट या रेकरिंग डिपॉजिट कर सकते हैं. बैंक जल्द ही इस ऐप का विस्तार करेगा, जिसके तहत बीमा, सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड और RBI बॉन्ड में निवेश को भी शामिल किया जाएगा. एचडीएफसी बैंक के इस स्मार्टवेल्थ ऐप को गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर से मुफ्त में डाउनलोड किया जा सकता है.