निवेश एवं लोक संपत्ति प्रबंधन विभाग (DIPAM) के सचिव तुहिन कांत पांडेय ने बुधवार को कहा कि सरकार की एसयूयूटीआई के माध्यम से ITC में अपनी हिस्सेदारी बेचने की कोई योजना नहीं है. ब्रिटिश अमेरिकन टोबैको (BAT) ने बुधवार को ब्लॉक डील के जरिये 3.5 हिस्सेदारी बेची. इस सौदे के तहत कंपनी के 43.7 करोड़ शेयरों की खरीद-बिक्री 404.25 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से की गई, जिसकी वैल्यू 17,659.72 करोड़ रुपये रही. इस सौदे के बाद BAT की हिस्सेदारी 29 प्रतिशत से घटकर 25.5 प्रतिशत रह गई है. कारोबार के दौरान ITC के शेयरों में 8 फीसदी तक की तेजी दर्ज की गई.
स्पेसिफाइड अंडरटेकिंग ऑफ यूनिट ट्रस्ट ऑफ इंडिया (SUUTI) के पास 31 दिसंबर, 2023 की स्थिति के अनुसार विभिन्न कारोबार क्षेत्र से जुड़े समूह आईटीसी में लगभग 7.82 प्रतिशत हिस्सेदारी थी. पांडेय ने कि फिलहाल ऐसी कोई योजना नहीं है. एसयूयूटीआई ने आखिरी बार फरवरी, 2017 में आईटीसी में हिस्सेदारी कम की थी. उस समय 2 फीसदी इक्विटी शेयर ब्लॉक डील के माध्यम से 291.95 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बेचे गए थे.
ब्रिटिश अमेरिकन टोबैको पीएलसी ने एक स्टेटमेंट में कहा था कि उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी टोबैको मैन्युफैक्चरर्स (इंडिया) लि. (TMI) की इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स को डायवर्सिफायड बिजनेस से जुड़ी भारतीय इकाई में 43,68,51,457 शेयर बेचने की योजना है.
बाजार विश्लेषकों ने कहा कि थोक सौदा लंबे समय में आईटीसी शेयरधारकों के लिए फायदेमंद होगा क्योंकि इससे शेयरों की आपूर्ति बढ़ेगी. एनएसई पर ITC के शेयर (ITC Stock Price) 4.45 फीसदी या 18 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 422.45 रुपये पर बंद हुआ. दिन के कारोबार के दौरान 438 रुपये प्रति शेयर के उच्च स्तर तक गया था.