रिलायंस रिटेल, बिग बास्केट पर बिक रही है सरकारी सस्ती दाल

नैफेड जल्द ही प्राइवेट रिटेल चैनल के जरिए भारत आटा की बिक्री भी शुरू करने की योजना बना रहा है.

रिलायंस रिटेल, बिग बास्केट पर बिक रही है सरकारी सस्ती दाल

उपभोक्ताओं के लिए सरकारी सब्सिडी वाला अनाज अब प्राइवेट रिटेल स्टोर्स के जरिए उपलब्ध है. सरकार की एजेंसी नैफेड ने पहली बार रिलायंस रिटेल और बिग बास्केट के जरिए भारत दाल ब्रांड के तहत सब्सिडी वाली दालों की बिक्री करने के लिए पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया था. नैफेड जल्द ही प्राइवेट रिटेल चैनल के जरिए भारत आटा की बिक्री भी शुरू करने की योजना बना रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नैफेड के अधिकारियों की ओर से इसकी जानकारी साझा की गई है.

बता दें कि रिलायंस रिटेल ने अक्टूबर के आखिर से भारत दाल की बिक्री को शुरू कर दिया है और इस बिक्री को लगातार सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है. उद्योग से जुड़े सूत्रों के मुताबिक रिलायंस रिटेल के कुछ स्टोर्स पर भारत दाल की बिक्री उस स्टोर पर चना दाल की कुल बिक्री का तकरीबन 50 फीसद है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हालांकि सब्सिडी वाली चना दाल का रिटेल स्टोर्स के उनके निजी लेबल के साथ प्रतिस्पर्धा है, लेकिन अच्छी मात्रा मिलने और सरकारी दबाव की वजह से प्राइवेट रिटेल सेलर्स भारत दाल की बिक्री करने पर सहमत हो गए हैं.

गौरतलब है कि भारत चना दाल की उपलब्धता उत्तर और पश्चिम भारत में ज्यादा है. नेफेड वहां पर भारत दाल की प्रोसेसिंग करा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत दाल और प्राइवेट कंपनियों के दाल की गुणवत्ता में ज्यादा अंतर नहीं है. दरअसल, दोनों को ही नैफेड की ओर से चना मिलता है. नैफेड देश की एकमात्र एजेंसी है जिसके पास चने का स्टॉक है. भारत चना दाल इन खुदरा विक्रेताओं द्वारा बेची जाने वाली सबसे कम कीमत वाली दाल से 40 फीसद से ज्यादा सस्ती है.

Published - January 3, 2024, 04:54 IST