Bank employee salary: सरकारी बैंक कर्मचारियों का वेतन बढ़ने वाला है. सरकारी बैंक कर्मचारियों के वेतन में 17 फीसद का इजाफा होगा. वार्षिक वेतन में यह वृद्धि 1 नवंबर 2022 से पांच साल के लिए प्रभावी होगी. इस सिलसिले में इंडियन बैंकर्स एसोसिएशन ने बैंक यूनियनों के साथ एक समझौता किया है. समझौते के मुताबिक, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) समेत सभी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के वेतन संशोधन से बैंकों पर 12,449 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा.
दोनों बैंकिंग संगठनों के बीच MOU के मुताबिक कर्मचारियों के वेतन में 17 फीसद की वार्षिक वृद्धि की जाएगी. इसमें महंगाई भत्ते को शामिल करने के बाद तीन फीसद सरचार्ज और सभी पेंशनभोगियों के लिए बेहतर पेंशन को शामिल किया गया है. इसमें प्रस्तावित 12वीं योजना के तहत रिटायर कर्मचारी भी शामिल हैं.
वेतन वृद्धि से एसबीआई समेत सभी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों पर 12,449 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा. नए वेतनमान की गणना 31.10.2022 के मूल वेतन में महंगाई भत्ते को शामिल करने के बाद की जाएगी. यहां महंगाई भत्ते की गणना 8088 अंकों (जुलाई, अगस्त और सितंबर 2021 की तिमाही के लिए लागू औसत सूचकांक बिंदु) के आधार पर की जाएगी. इस राशि में 3 फीसद की लोडिंग भी जोड़ी जाएगी. लोडिंग की यह राशि 1795 करोड़ रुपए बैठेगी.
इससे पहले पिछले वेतन समझौते के तहत बैंकर्स को 15 फीसदी वेतन बढ़ोतरी मिलती थी. दोनों संगठन द्विपक्षीय समझौते/समझौता ज्ञापन को तिथि से 180 दिनों के भीतर पूरा करने का प्रयास करेंगे।