भारत में Google बनाएगी पिक्‍सल फोन, iPhone बनाने वाली कंपनी से डील की तैयारी

फोन के प्रोडक्‍शन के लिए अल्‍फाबेट, iPhone बनाने वाली कंपनी Foxconn की फैक्ट्री का इस्‍तेमाल कर सकती है

भारत में Google बनाएगी पिक्‍सल फोन, iPhone बनाने वाली कंपनी से डील की तैयारी

टेक दिग्‍गज एप्पल के नक्शेकदम पर चलते हुए अब Google की मूल कंपनी अल्‍फाबेट भी भारत में अपना जलवा कायम करना चाहती है. कंपनी यहां पिक्‍सल फोन और ड्रोन बनाने की तैयारी में है. फोन के प्रोडक्‍शन के लिए अल्‍फाबेट iPhone बनाने वाली कंपनी Foxconn के साथ बड़ी डील की तैयारी में है. वे निर्माण के लिए तमिलनाडु में Foxconn की फैक्ट्री का इस्‍तेमाल करना चाहते हैं.

राज्य सरकार की ओर से जारी एक प्रेस रिलीज के मुताबिक Google के अधिकारी जल्द ही चेन्नई का दौरा करेंगे. साथ ही यहां Google Pixel फोन के निर्माण पर चर्चा करने के लिए तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन से मिलेंगे. सूत्रों के मुताबिक फॉक्सकॉन की सहायक कंपनी भारत एफआईएच के तहत एक नवगठित कंपनी के जरिए Google के लिए पिक्सल फोन का निर्माण कर सकता है. यह श्रीपेरंबुदूर में स्थित नोकिया परिसर में किया जाएगा. बता दें श्रीपेरंबदूर चेन्नई से 40 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम में है. हालांकि इस मामले पर Google या फॉक्सकॉन की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

2023 में की थी योजना की घोषणा

अमेरिकी दिग्गज कंपनी Google ने पहले ही भारत में Pixel 8 स्मार्टफोन का उत्पादन शुरू करने की योजना बना ली थी और अक्टूबर 2023 में ही इसकी घोषणा की थी. कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि Google ने भारत में अपने प्रमुख Pixel 8 स्मार्टफोन का उत्पादन करने के लिए घरेलू इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माता डिक्सन टेक्नोलॉजीज के साथ हाथ मिलाया है.

ड्रोन बनाने की भी तैयारी

स्मार्टफोन के अलावा अमेरिकी दिग्गज अपनी सहायक कंपनी विंग एलएलसी के जरिए राज्य में ड्रोन का निर्माण भी शुरू करने जा रही है. योजना के मुताबिक विंग एलएलसी तमिलनाडु में अपने ड्रोन के लिए एक असेंबली लाइन स्थापित करेगी. यह हाल ही में संयुक्त राज्य अमेरिका में Google के शीर्ष अधिकारियों और राज्य के उद्योग मंत्री टीआरबी राजा के नेतृत्व में अधिकारियों की एक टीम के बीच एक बैठक के बाद आया है. विंग एलएलसी के ड्रोन निर्माण से भारत को ड्रोन निर्यात केंद्र के रूप में विकसित करने की योजना को बढ़ावा मिल सकता है. इंडस्‍ट्री के अनुमान के मुताबिक भारत में ड्रोन बाजार 2022 में 2.71 बिलियन डॉलर से बढ़कर 2030 तक 13 बिलियन डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है.

Published - May 24, 2024, 09:40 IST