Google करेगा AI का इस्‍तेमाल, 30 हजार लोगों की जाएगी नौकरी

कंपनी एआई का विस्‍तार करने जा रही है जिससे नौकरियों में कटौती हो सकती है

Google करेगा AI का इस्‍तेमाल, 30 हजार लोगों की जाएगी नौकरी

दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन गूगल एक बार फिर कर्मचारियों की छंटनी कर सकता है. सूत्रों के मुताबिक इस बार 30 हजार कर्मचारियों की जॉब जा सकती है. दरअसल गूगल Gemini और Google Bard लॉन्‍च करने के बाद AI पर बहुत ज्‍यादा फोकस कर रहा है. ऐसे में कंपनी बड़े स्‍तर पर कर्मचारियों को नौकरी से निकाल सकती है.

कंपनी के एडवरटाइजिंग टीम के हेड सीन डाउनी ने एक बैठक में खुलासा किया कि गूगल अपनी एड टीम को एक बार फिर संगठित करने की योजना बना रही है. हालांकि उन्‍होंने किसी छंटनी का ऐलान नहीं किया है. चूंकि कंपनी एआई का विस्‍तार करने जा रही है जिससे नौकरियों में कटौती हो सकती है. यह छंटनी ग्‍लोबल स्‍तर पर विज्ञापन बिक्री टीम से हो सकती है.

रिपोर्ट के मुताबिक गूगल की कस्‍टमर सर्विस में AI को शामिल करने से कर्मचारियों को इसका नुकसान होगा. Google ने साल 2023 की शुरुआत में 12000 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया था. इन छंटनी के बारे में गूगल के CEO सुंदर पिचाई (Sundar Pichai) ने कहा था कि यह किसी भी संगठन के लिए एक चुनौतीपूर्ण समय रहा है. अगर ये कार्रवाई नहीं हुई होती तो ग्‍लोबत स्‍तर पर इसका असर और गलत हो सकता था. इस साल मई में Google ने नए AI-संचालित विज्ञापनों की भी घोषणा की थी, जो गूगल विज्ञापनों के भीतर कई भाषा में बात करने का अनुभव प्रदान करता है. इसे तेजी से सर्च करने और विज्ञापन को सरल बनाने के लिए डिजाइन किया गया है. Google के साथ ही अमेजन, मेटा और ट्विटर जैसी कंपनियों ने भी जनवरी के दौरान कर्मचारियों को निकालने का ऐलान किया था.

Published - December 29, 2023, 04:55 IST