Google Layoff: दुनिया की दिग्गज टेक कंपनी गूगल (Google) में छंटनी का दौर जारी है. एक के बाद एक सभी डिपार्टमेंट से कर्मचारियों को निकाला जा रहा है. पहले ईमेल के जरिये कर्मचारियों को निकाला गया फिर सुंदर पिचई (Sundar Pichai) के नेतृत्व वाली अल्फाबेट (Alphabet) ने पूरी पायथन टीम (Python Team) को नौकरी से निकाल दिया. अब एक बार फिर कंपनी ने बड़े स्तर पर छंटनी कर दी है. इस बार गूगल की कोर टीम से 200 कर्मचारियों को नौकरी से बाहर कर दिया गया है.
गूगल ने 200 कर्मचारियों को किया बाहर
Q1 Results से पहले गूगल ने फिर बड़ी छंटनी की है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस बार कंपनी ने कोर टीम से 200 कर्मचारियों को निकाल दिया है. इसके साथ ही कंपनी अपने कुछ पोस्ट को भारत और कुछ को मैक्सिको शिफ्ट करने पर विचार कर रही है. कंपनी पूरी तरह से टीम को रिकंस्ट्रक्ट कर रही है.
क्यों हो रही छंटनी?
कंपनी की तरफ से इन छंटनियों को लेकर कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है लेकिन रिपोर्ट्स में ये बात सामने आई है कि कंपनी ने पायथन टीम के कर्मचारियों को इसलिए निकाला क्योंकि कंपनी इनकी जगह जर्मनी में सस्ती टीम बनाना चाहती है. यानी यह भी एक तरह से कॉस्ट कटिंग ही है. Google ने बीते 25 अप्रैल को अपनी पहली तिमाही की धमाकेदार इनकम रिपोर्ट करने से ठीक पहले भी अपनी टीम में बड़ी छंटनी की थी.
वाइस प्रेसिडेंट ने किया छंटनी का ऐलान
कर्मचारियों की छंटनी का ऐलान Google डेवलपर इकोसिस्टम के वाइस प्रेसिडेंट असीम हुसैन ने किया. बीते सप्ताह कोर टीम में काम करने वाले कर्मचारियों को इस संबंध में एक ईमेल भेजकर जानकारी दी गई थी. इसके अलावा उन्होंने एक टाउन हॉल में कहा था कि यह इस साल उनकी टीम के लिए सबसे बड़ी नियोजित कटौती है. यानी कंपनी नई योजना पर काम कर रही है.
क्या करती है गूगल की कोर टीम?
Google की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार गूगल की कोर टीम, प्रोडक्ट्स के लिए टेक्निकल सपोर्ट का काम करती है. इसके तहत, डिजाइन, डेवलपर प्लेटफॉर्म, प्रोडक्ट्स कंपोनेंट्स और इंफ्रास्ट्र्क्चर जैसी बड़ी जिम्मेदारियां संभालती है. यानी कोर टीम की महत्वपूर्ण भूमिका है. निकाले गए कर्मचारियों में करीब 50 पद सनीवेल, कैलिफोर्निया में कंपनी के कार्यालयों में काम करने वाले इंजीनियरिंग सेक्शन के हैं.
कंपनी कर रही लगातार छंटनी
गौरतलब है कि पिछले कुछ महीने से गूगल लगातार अपने कर्मचारियों की छंटनी कर रही है. कॉस्ट कटिंग के नाम पर कंपनी ने अब तक कई विभाग की पूरी टीम को ही निकाल दिया है. पायथन (Python) टीम को भी नौकरी से हटा दिया गया है जो टीम मुख्यतः इंजीनियरों का एक ग्रुप है, जो प्रोग्रामिंग लैंग्वेज पर काम करती थी.