14 मई को है गूगल I/O इवेंट, Android 15 सहित ये प्रोडक्‍ट्स हो सकते हैं लॉन्‍च

इसमें Android OS के अगले वर्जन- Android 15, AI, हार्डवेयर और अन्य कई प्रोडक्ट्स से जुड़ी घोषणाएं होने के कयास लगाए जा रहे हैं.

14 मई को है गूगल I/O इवेंट, Android 15 सहित ये प्रोडक्‍ट्स हो सकते हैं लॉन्‍च

Google 14 मई को अपना एनुअल डेवलपर कॉन्फ्रेंस, Google I/O 2024 को होस्ट करेगी. इसमें Android OS के अगले वर्जन- Android 15, AI, हार्डवेयर और अन्य कई प्रोडक्ट्स से जुड़ी घोषणाएं होने के कयास लगाए जा रहे हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि Android 15 के लिए कई बड़े अपग्रेड आ सकते हैं. एंड्रॉइड 15 बीटा पिछले कुछ समय से चुनिंदा पिक्सेल स्मार्टफोन यूजर्स के पास से है जिससे भविष्य में होने वाले कुछ बदलावों के बारे में अंदाजा लगाया जा सकता है. आइए एंड्रॉइड 15 के संभावित बदलावों पर एक नजर डालते हैं.

एज-टू-एज ऐप एक्सपीरियंस

एंड्रॉइड 15 के खास फीचर में एज-टू-एज ऐप एक्सपीरियंस है. यह ऐप्स के नीचे काली पट्टी को हटा देता है. इससे स्क्रीन का साइज बढ़ जाता है. इस अपडेट के लिए ऐप डेवलपर्स को इस सुविधा का पूरी तरह से उपयोग करने के लिए अपनी क्रिएशन को SDK 35 पर ऑप्टिमाइज करने की जरूरत है.

नियर फील्ड कम्युनिकेशन

एंड्रॉइड 15 NFC (नियर फील्ड कम्युनिकेशन) को बेहतर संभालने का दावा करता है. इससे टैप-टू-पे जैसे एक्सपीरियंस और बेहतर होंगे.

स्क्रीन शेयरिंग

एंड्रॉइड 15 यूजर्स को खास ऐप विंडो को साझा करने या रिकॉर्ड करने की अनुमति देगा. यह सुविधा पहले केवल पिक्सेल डिवाइसेज पर मौजूद थी और अब दूसरे एंड्रॉइड डिवाइसेज तक बढ़ रही है.

अन्य फीचर्स

एंड्रॉइड 15 के कैमरा कंट्रोल में सुधार लाया जाएगा जिससे यूजर्स को कम रोशनी में फोटो खींचना और फ्लैश जैसे फीचर्स पर बेहतर कंट्रोल मिलेगा. एंड्रॉइड 15 के साथ, यूजर्स के पास कीबोर्ड वाइब्रेशन सेटिंग्स को टॉगल करने का ऑप्शन भी होगा. सुरक्षा बढ़ाने के लिए, एंड्रॉइड 15 एक ऐसी सुविधा भी पेश करेगा जो वन-टाइम पासवर्ड जैसी संवेदनशील जानकारी को अनअथॉराइज्ड ऐप्स तक पहुंचने से रोकेगी.

ब्लूटूथ डिवाइस

एंड्रॉइड 15 एक पॉपअप डायलॉग के साथ ब्लूटूथ डिवाइस मैनजमेंट को आसान बनाएगा है जो डिवाइसों के आसानी से कनेक्शन और डिस्कनेक्ट की अनुमति देता है.

वेबकैम मोड

एंड्रॉइड 15 पिक्सेल डिवाइसेज में बढ़िया क्वालिटी वाला वेबकैम मोड भी मिलेगा. इससे बेहतर वीडियो क्वालिटी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग एक्सपीरियंसों भी बेहतर होगा.

Published - May 13, 2024, 05:42 IST