Google ने मेगा इवेंट की तारीख की घोषित, AI समेत इन चीजों पर होगा फोकस

Google I/O डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस का आयोजन 14 मई को किया जाएगा

Google ने मेगा इवेंट की तारीख की घोषित, AI समेत इन चीजों पर होगा फोकस

Google ने अपने मेगा इवेंट यानी I/O डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस की तारीख का ऐलान कर दिया है. इसका आयोजन 14 मई को किया जाएगा. इसमें AI, पिक्‍सल और एंड्रॉयड अपडेट समेत कुछ अन्‍य चीजों पर फोकस किया जा सकता है. कार्यक्रम का आयोजन ऑफलाइन होगा, हालांकि ग्‍लोबल स्‍तर पर दर्शक इस इवेंट को ऑनलाइन भी देख सकेंगे. गूगल इसे लाइवस्‍ट्रीम करेगा. ये जानकारी अमेरिकी सॉफ्टवेयर दिग्गज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट के जरिए दी. कंपनी ने कहा कि अमेरिका के बाहर के दर्शकों के लिए, कार्यक्रम विभिन्न भाषाओं में उपलब्ध कराया जाएगा.

सम्मेलन की तारीख की पुष्टि करने से पहले, Google ने अपनी io-केंद्रित वेबसाइट पर एक पहेली गेम भी शुरू किया, जिसमें कहा गया कि समुदाय के पर्याप्त सदस्यों की ओर से गेम पूरा करने के बाद वह इवेंट की तारीख का खुलासा करेगा. गेम में 15 स्तर शामिल थे, जहां उपयोगकर्ताओं को एक क्रम में टाइलें लगानी थीं ताकि एक गेंद फिनिश लाइन तक पहुंच सकें.

क्‍या होगा खास?

Google आम तौर पर I/O सम्मेलन में कुछ खास हार्डवेयर लाने के साथ मौजूदा Google उत्पादों के लिए नई सुविधाओं और उपकरणों को लॉन्‍च करता है. इस साल भी कुछ ऐसा ही होने की उम्‍मीद है. इसके अलावा गूगल कुछ नई सुविधाओं की घोषणा करेगा जो एंड्रॉइड 15 अपडेट के साथ एंड्रॉइड प्लेटफॉर्म पर आएंगे. इसके अलावा अमेरिकी दिग्‍गज का फोकस भविष्य में अपने उपकरणों में और अधिक AI सुविधाएं देने पर होगा.

Google Pixel 8a हो सकता है लॉन्‍च

हार्डवेयर में Google Pixel 8a स्मार्टफोन लॉन्‍च किया जा सकता है. इस महीने की शुरुआत में, Google ने कहा था कि Pixel 8a पर काम चल रहा है. अपने आधिकारिक फोरम पर Pixel की बैटरी जानकारी से संबंधित एक प्रश्न का उत्तर देते हुए, Google ने कहा कि वह Pixel 8a स्मार्टफोन के लॉन्च के साथ एक विस्तृत बैटरी जानकारी देने वाले पेज को अपलोड करेगा.

Published - March 15, 2024, 04:06 IST