अब एंड्रॉइड फोन में मिलेगा सर्किल टू सर्च फीचर, AI बनाएगा काम आसान

इस फीचर के जरिए यूज़र्स अपने फोन स्क्रीन पर आने वाली किसी भी चीज के चारों ओर एक सर्किल बनाकर मौजूदा चीज की जानकारी हासिल कर सकते हैं

अब एंड्रॉइड फोन में मिलेगा सर्किल टू सर्च फीचर, AI बनाएगा काम आसान

गूगल की ओर से हाल ही में उसके चुनिंदा पिक्सल स्मार्टफोन में सर्किल टू सर्च (Circle To Search) फीचर को जोड़ा गया था. अब जल्‍द ही इसे दूसरे नए एंड्रॉइड डिवाइसों में भी शामिल किया जाएगा. यह आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस टेक्नोलॉजी पर आधारित होगा. इस फीचर के जरिए यूज़र्स अपने फोन स्क्रीन पर आने वाली किसी भी चीज के चारों ओर एक सर्किल बनाकर मौजूदा चीज की जानकारी हासिल कर सकते हैं.

Google ने घोषणा की है कि Pixel 7a, Pixelfold, Pixel 6, Pixel 6 Pro और Pixel 6a डिवाइसों में सर्कल टू सर्च AI फीचर मिलेगा. सबसे पहले यह फीचर जनवरी में सैमसंग गैलेक्सी S24 सीरीज़ के लॉन्च के दौरान देखा गया था. बाद में इसे Pixel 8 सीरीज़ में भी जोड़ा गया था. कंपनी ने यह भी कहा कि यह सुविधा जल्द ही उपयोगकर्ताओं को स्क्रीन पर मौजूद किसी भी चीज़ का अनुवाद करने की भी सुविधा देगा.

मल्टीसर्च टूल का अपग्रेड है नया फीचर

‘सर्कल टू सर्च’ फीचर Google के अपने मल्टीसर्च टूल का अपग्रेड है, जो उपयोगकर्ताओं को Google ऐप में इमेजेज के साथ-साथ टेक्स्ट खोजने की अनुमति देता है. यह यूजर्स को वेब पर उपलब्ध जानकारी को समझने में मदद करता है.

कैसे काम करेगा यह फीचर?

इस फीचर को एक्टिवेट करने के लिए यूजर्स को अपने मोबाइल पर होम बटन या नेविगेशन बार को लंबे समय तक दबाना होगा और फिर सर्च विकल्‍प को हाइलाइट करने के लिए अपने पसंदीदा टूल का चयन करना होगा. इसके अलावा, Google ने इस फीचर को आसानी से समझने के लिए उदाहरण भी पेश किए हैं. जिसमें बताया गया है कि कैसे किसी इमेज के खास हिस्‍से पर गोला बनाकर, हाइलाइट करके, डूडलिंग करके या टैप करके किसी उसकी डिटेल्‍स हासिल कर सकते हैं.

Published - March 29, 2024, 12:37 IST