कांग्रेस के खातों से हटी रोक, फिर से कर पाएंगे बैंक अकाउंट इस्तेमाल

अजय माकन ने पार्टी के कुल नौ खाते फ्रीज करने की जानकारी दी थी.

कांग्रेस के खातों से हटी रोक, फिर से कर पाएंगे बैंक अकाउंट इस्तेमाल

Congress bank account freeze removed: कांग्रेस को IT ट्रिब्यूनल से बड़ी राहत मिली है. कांग्रेस पार्टी के बैंक खातों पर लगी रोक को हटा दिया गया है. इनकम टैक्स अपीलेट ट्रिब्यूनल ने कांग्रेस के फ्रीज खातों पर लगी रोक हटा दी है. कांग्रेस अब अपने अकाउंट इस्तेमाल कर सकती है. हालांकि इस मामले में IT ट्रिब्यूनल में 21 फरवरी को अंतरिम राहत के लिए सुनवाई होगी. कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि उनके बैंक अकाउंट को फ्रीज करने के बाद उनसे 210 करोड़ रुपए की रिकवरी की मांग की गई है.

क्यों हुए खाते फ्रीज?

साल 2018-19 के इनकम टैक्स के रिटर्न के आधार पर कांग्रेस के बैंक अकाउंट फ्रीज कर दिए गए थे. ये ऐसे समय पर हुए, जब लोकसभा चुनाव की घोषणा में कुछ ही दिन बाकी हैं. हालांकि अब फ्रीज हटाने के बाद उन्हें अकाउंट इस्तेमाल करने की अनुमति दे दी गई है.

कुल 9 खाते फ्रीज

कांग्रेस पार्टी के कोषाध्यक्ष अजय माकन ने पार्टी के कुल नौ खाते फ्रीज करने की जानकारी दी थी. उन्होंने बताया था कि पार्टी के यूथ विंग इंडियन यूथ कांग्रेस के बैंक अकाउंट पर भी रोक लगा दी गई है. माकन ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसे लोकतंत्र पर तालाबंदी बताई थी. उन्होंने बताया कि 14 फरवरी को पार्टी की तरफ से जारी चेक को बैंक की तरफ से अस्वीकार करने की जानकारी मिली थी. उन्होंने कहा कि छानबीन करने पर पता चला कि देश की मुख्य विपक्षी पार्टी के खाते फ्रीज कर दिए गए हैं.”

देश का लोकतंत्र फ्रीज

उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस पार्टी के अकाउंट नहीं बल्कि देश का लोकतंत्र फ्रीज हुआ है. माकन ने सवाल किया, “लोकसभा चुनाव का कार्यक्रम घोषित होने में दो हफ्ते पहले ही कांग्रेस के खाते फ्रीज करके सरकार क्या दिखाना चाहती है. उन्होंने कहा कि 2018-19 के आयकर रिटर्न के आधार पर 210 करोड़ की रिकवरी मांगी गई है.

Published - February 16, 2024, 07:42 IST