दिल्ली में सभी को मिलेगी फ्री बिजली, बस करना होगा ये काम

Solar Policy 2024: केजरीवाल के मुताबिक ऐसा करके आप हर महीने 700 से 900 रुपए कमा सकते हैं.

दिल्ली में सभी को मिलेगी फ्री बिजली, बस करना होगा ये काम

Electricity bill pic: tv9 bharatvarsh

Electricity bill pic: tv9 bharatvarsh

Solar Policy 2024: दिल्ली सरकार लोगों को एक बार फिर मुफ्त में बिजली (free electricity) देने की तैयारी कर रही है. इस बार बिजली का बिल न चुकाने के लिए दिल्ली वालों को सोलर पैनल लगाने होंगे. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Kejriwal introduces Solar Policy 2024) ने नई सौर ऊर्जा नीति यानी सौर नीति 2024 जारी की है. इसके तहत अपनी पर जो लोग अपनी छत पर सोलर पैनल लगाएंगे उन्हें बिजली का बिल (zero electricity bills) नहीं चुकाना होगा. सौर नीति के तहत सोलर पेनल लगाने के बाद इस बात से फर्क नहीं पड़ेगा कि आप कितनी यूनिट बिजली का इस्तेमाल कर रहे हैं. आपक बिल शून्य ही होगा.

900 रुपए तक की कमाई

केजरीवाल के मुताबिक ऐसा करके आप हर महीने 700 से 900 रुपए कमा सकते हैं. उनके मुताबिक अपनी घरों की छत पर सोलर पैनल लगाने वालों को उत्पादन के आधार पर प्रोत्साहन राशि मिलेगी. यानी जो व्यक्ति जितनी सौर उर्जा उत्पादित करेगा उसे उसी आधार पर भुगतान किया जाएगा. केजरीवाल ने आगे कहा कि दिल्ली में सौर नीति 2024 के तहत 500 वर्ग मीटर क्षेत्रफल वाली सरकारी इमारतों पर सौर पैनल लगाना अनिवार्य होगा. इसके लिए तीन सालों की डेडलाइन दी गई है.

10 दिन में अधिसूचना

दिल्ली की बिजली मंत्री आतिशी के मुताबिक दिल्ली सौर नीति को मंत्रिमंडल से मंजूरी मिल गई और 10 दिन में इसे अधिसूचित किया जा सकता है. वहीं अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उनकी सरकार ने 2015 में सोलर पॉलिसी 2016 के नाम से सोलर नीति जारी की थी. उनके मुताबिक यह देश की सबसे प्रगतिशील नीति थी जिसने दिल्ली में सोलर पावर की बुनियाद रखी. इसके लोगों के अपने घरों की छतों पर सोलर पैनल लगाने से ढाई सौ मेगवॉट बिजली के पैदा होने की क्षमता आई है. इस तरह शहर में 1500 मेगावाट क्षमता वाले सौर संयंत्र स्थापित हुए. इसने दिल्ली की सालाना बिजली मांग के 7.2 फीसद हिस्से की पूर्ति की.

वर्तमान में यूनिट के आधार पर मिलती है फ्री बिजली

केजरीवाल ने आगे कहा कि अब तक 2016 की नीति लागू थी जो देश की सबसे प्रगतिशील नीति थी. इस नीति के तहत दिल्ली में 200 यूनिट बिजली इस्तेमाल करने वालों को मुफ्त बिजली मिलती थी. वहीं 400 यूनिट बिजली इस्तेमाल करने पर आधी यूनिट और उससे ज्यादा यूनिट पर पूरा बिल वसूला जाता है.’

Published - January 30, 2024, 12:26 IST