अब मिलेगी फ्री बिजली, पीएम मोदी ने की घोषणा

प्रधानमंत्री ने शोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर इस फ्री बिजली योजना की घोषणा की है.

अब मिलेगी फ्री बिजली, पीएम मोदी ने की घोषणा

प्रधान नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को ‘पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना’ का ऐलान किया है. इसके तहत लोगों को हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली मिलेगी. पीएम सूर्य घर रूफटॉप सोलर स्‍कीम है यानी इस स्कीम में लोगों को छत पर सोलर प्लांट लगाने के लिए प्रेरित किया जाएगा. इस स्‍कीम से 1 करोड़ घरों को मुफ्त बिजली मिलेगी. सरकार इस स्कीम में 75,000 करोड़ रुपए से ज्यादा का निवेश करेगी. प्रधानमंत्री ने शोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर इस फ्री बिजली योजना की घोषणा की है.

पीएम ने किया ट्वीट

पीएम ने ट्वीट कर कहा कि ‘‘सतत विकास और लोगों की भलाई के लिए, हम पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना शुरू कर रहे है. 75,000 करोड़ रुपए से ज्यादा के निवेश वाली इस परियोजना का लक्ष्य हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली प्रदान करके 1 करोड़ घरों को रोशन करना है.

कैसे करें अप्लाई?

इस स्कीम के तहत शहरी स्थानीय निकायों और पंचायतों को अपने अधिकार क्षेत्र में छत पर सोलर सिस्टम लगाने के बढ़ावा दिया जाएगा. इस योजना से लोगों को ज्यादा आमदनी होगी. इसके अलावा उनका बिजली का बिल कम होगा. साथ ही रोजगार के नए मौके पैदा होंगे. इस योजना का लाभ उठाने के लिए आप पीएम सूर्य घर की ऑफिशियल वेबसाइट https://pmsuryagarh.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इस स्कीम के तहत स्‍कीम के तहत सरकार की ओर से लाभार्थियों के बैंक खातों में सीधे सब्सिडी डाली जाएगी. इसके अलावा उन्हें रियायती दरों पर कर्ज भी मुहैया कराया जाएगा.

पीएम ने की अपील

प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर आगे कहा कि केंद्र सरकार यह ध्यान रखेगी कि इस स्कीम से लोगों पर लागत का कोई बोझ न पड़े. उन्होंने कहा, ‘‘सभी हितधारकों को एक राष्ट्रीय ऑनलाइन पोर्टल के साथ समेकित किया जाएगा जो और भी सहूलियतों को बढ़ाएगा.’’ पीएम ने ट्वीट कर सभी भारतवासियों खासकर कि युवाओं से इस स्कीम में अप्लाई करने के लिए कहा है.

Published - February 13, 2024, 05:34 IST