भारत में EV से दोबारा एंट्री लेने की तैयारी में फोर्ड, बनाया ये प्‍लान

फोर्ड ने हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस और मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा जैसे लोकप्रिय मॉडलों को टक्‍कर देने के लिए अपनी पॉपुलर गाड़ी इंडेवर एसयूवी के लिए डिजाइन पेटेंट दायर किया है

भारत में EV से दोबारा एंट्री लेने की तैयारी में फोर्ड, बनाया ये प्‍लान

अमेरिकी ऑटोमोबाइल कंपनी फोर्ड भारत में फिर से एंट्री लेने की योजना बना रहा है. इसके लिए कंपनी इलेक्ट्रिक वाहनों पर ध्‍यान दे रही है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस और मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा जैसे लोकप्रिय मॉडलों को टक्‍कर देने के लिए अपनी पॉपुलर गाड़ी इंडेवर एसयूवी के लिए डिजाइन पेटेंट दायर किया है.

सूत्रों के मुताबिक कंपनी की यह एसयूवी मीडियम साइज की होगी, जो देखने में काफी आकर्षक लगेगी. डिजाइन का पेटेंट कराया है, जिस पर ‘एवरेस्ट’ सब-टाइटल होगा. इस प्रोजेक्‍ट को पूरा करने के लिए फोर्ड अपने चेन्नई कारखाने के लिए सक्रिय रूप से कर्मियों की भर्ती कर रहा है. इसके अलावा फोर्ड ने भारत में “मस्टैंग मच-ई” के लिए ट्रेडमार्क हासिल कर लिया है. ऐसे में अटकलें तेज हो गई हैं कि यह मर्सिडीज ईक्यूई, बीएमडब्ल्यू आईएक्स और ऑडी क्यू8 ई-ट्रॉन जैसे अन्य प्रीमियम इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रतिद्वंद्वी के लिए अपने इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर को पेश कर सकता है.

2021 में भारत से किया था एग्जिट

इससे पहले अमेरिकी ऑटो दिग्गज फोर्ड ने अपने चेन्नई प्‍लांट को बेचने के लिए जेएसडब्ल्यू समूह के साथ चर्चा की थी, लेकिन तब से उसने उन योजनाओं को अनिश्चित काल के लिए स्थगित करने का फैसला किया है. अब कंपनी चेन्‍नई मैन्‍यूफैक्‍चरिंग सुविधाओं का उपयोग करने की सोच रही है. बता दें फोर्ड ने भारतीय बाजार में 2 अरब डॉलर से ज्यादा का निवेश किया था. हालांकि अच्छी प्रतिक्रिया न मिलने के बाद 2021 में इस अमेरिकी कंपनी ने भारतीय बाजार से बाहर निकलने की घोषणा की थी. मगर भारत में ईवी के बढ़ते स्‍कोप और सरकार की ओर से दी जाने वाली पीएलआई स्‍कीम के फायदे को देखकर फोर्ड देश में वापसी की कोशिश कर रही.

Published - February 27, 2024, 05:43 IST