क्या भारत में फिर लौटेगी फोर्ड?

फोर्ड बाजार में नए सिरे से शुरुआत करने पर विचार कर सकती है.

क्या भारत में फिर लौटेगी फोर्ड?

फोर्ड मोटर कंपनी ने अपने तमिलनाडु प्लांट को जेएसडब्ल्यू ग्रुप को बेचने की योजना रद्द कर दी है.भारत में फोर्ड की इकलौता कारखाना है इस सौदे के रद्द होने से यह कयास लगाए जा रहे हैं कि फोर्ड बाजार में नए सिरे से शुरुआत करने पर विचार कर सकती है. कंपनी ने यह डील तब कैंसिल की जब सज्जन जिंदल के नेतृत्व वाले जेएसडब्ल्यू ग्रुप को बेचने की योजना लगभग पूरी होने की थी.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फोर्ड ने पहले फैक्ट्री बेचने के लिए महिंद्रा एंड महिंद्रा और हाल ही में ताइवानी इलेक्ट्रिक मैन्युफैक्चरर विनफास्ट के साथ बातचीत शुरू की थी. हालांकि अब डील कैंसिल करने के बाद यह खबरें भी सामने आ रही हैं कि फोर्ड भारत में कुछ लोगों को नौकरी देने की तलाश में भी है. खबरों के मुताबिक चेन्नई स्थित फोर्ड फैक्ट्री में कुछ हलचल हुई है और हाल ही में भारत में भी कुछ नियुक्तियां भी की गयी हैं.

हांलांकि कंपनी ने अभी पूरी तरह मे मन पक्का नहीं किया है. फोर्ड ने भारतीय बाजार में 2 अरब डॉलर से ज्यादा का निवेश किया था. हालांकि अच्छी प्रतिक्रिया न मिलने के बाद 2021 में फोर्ड ने भारतीय बाजार से बाहर निकलने की घोषणा की थी.

फोर्ड ने भारत में मैन्युफैक्चरिंग सेट-अप से बाहर निकलने का फैसला किया और कुछ इम्पोर्टेड, प्रीमियम मॉडलों के साथ बाजार में रहे. बाद में कंपनी ने गुजरात में अपना साणंद प्लांट टाटा मोटर्स को बेचा.

लेकिन अब प्लांट को JSW ग्रुप को न बेचने के प्लान के साथ, ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि कंपनी अपनी वापसी पर फिर से विचार कर रही है.

Published - December 20, 2023, 07:58 IST