दुनिया के टॉप अरबपतियों की लिस्ट फोर्ब्स ने बुधवार को जारी कर दी है, जिसमें 25 नए भारतीय चेहरों ने अपनी जगह बनाने में कामयाबी हासिल की है. इनमें रेणुका जगतियानी, नरेश त्रेहान और कबीर मूलचंदानी समेत कुछ और चुनिंदा नाम शामिल हैं. हालांकि इस दौरान फोर्ब्स के नए बिलियनेयर इंडेक्स में एडटेक कंपनी बायजू के फाउंडर बायजू रवींद्रन लिस्ट से बाहर हो गए हैं. रवींद्रन को पहले 17,545 करोड़ रुपए की कुल संपत्ति के साथ सूचीबद्ध किया गया था, लेकिन 2024 की लिस्ट में उन्हें जीरो पर रखा गया है. पिछले कुछ समय से बायजूज की ओर से सामना की जा रही मौजूदा चुनौतियों के चलते स्टार्टअप कंपनी हाशिये पर आ गई है.
फोर्ब्स ने अपनी 2024 ‘विश्व के अरबपतियों’ की सूची जारी की, जिसमें भारतीय अरबपतियों की संख्या में जबरदस्त इजाफा देखने को मिला. सूची के अनुसार इस वर्ष 25 भारतीयों ने लिस्ट में अपनी एंट्री ली है. इसके अलावा रोस्टर में अब 200 भारतीय व्यक्ति शामिल हो गए हैं, जो पिछले महज 169 थे. सामूहिक रूप से इन भारतीय अरबपतियों ने करीब 954 बिलियन डॉलर की प्रभावशाली संपत्ति अर्जित की है, जो पिछले वर्ष 169 अरबपतियों की कुल 675 बिलियन डॉलर की संपत्ति से 41% ज्यादा है.
लिस्ट में ये भारतीय रहें टॉप पर
रेणुका जगतियानी
लैंडमार्क ग्रुप की अध्यक्ष और सीईओ के तौर पर दुबई मुख्यालय वाले एक बहुराष्ट्रीय उपभोक्ता समूह में काम करने वाली रेणुका जगतियानी लिस्ट में सबसे टॉप पर हैं. उनकी कुल संपत्ति 4.8 बिलियन डॉलर है. मई 2023 में उनके दिवंगत पति मिकी जगतियानी ने लैंडमार्क ग्रुप की स्थापना की थी, जो विभिन्न क्षेत्रों में काम करता है.
नरेश त्रेहान
मेदांता हॉस्पिटल चेन के संस्थापक और अध्यक्ष नरेश त्रेहान की कुल संपत्ति 1.4 बिलियन डॉलर है. उनका सफर 2007 में दिल्ली में सिंगल अस्पताल की स्थापना के साथ हुआ था. पिछले कुछ वर्षों में, मेदांता ने भारत भर में छह अस्पतालों के नेटवर्क को शामिल करने के लिए विस्तार किया है. इससे उनकी संपत्ति में जबरदस्त इजाफा हुआ है.
ओंकार कंवर
अपोलो टायर्स के अध्यक्ष ओंकार कंवर, जिनकी कुल संपत्ति 1.4 बिलियन डॉलर है उन्होंने भी फोर्ब्स की सूची में अपनी जगह बनाई है. अपोलो टायर्स कारों, ट्रकों, कृषि वाहनों और दोपहिया वाहनों सहित विभिन्न वाहनों के लिए टायरों के निर्माण का कार्य करती है.
कबीर मूलचंदानी
दुबई स्थित एक प्रमुख रियल एस्टेट फर्म फाइव होल्डिंग्स के मालिक कबीर मूलचंदानी भी इस लिस्ट में शुमार हैं. वह मध्य पूर्व, स्पेन और स्विट्जरलैंड में अपने लक्जरी पार्टी होटलों और रिसॉर्ट्स के लिए जाने जाते हैं. उनकी कुल संपत्ति 2 बिलियन डॉलर है. उन्होंने 2011 में कंपनी की स्थापना की और 2025 में इसे दुबई स्टॉक एक्सचेंज में लॉन्च करने की योजना बनाई.
लिस्ट से बाहर हुए रवींद्रन बायजू
बायजूज के फाउंडर रवींद्रन बायजू की संपत्ति में काफी गिरावट आई है. फोर्ब्स ने कहा कि पिछले साल की सूची से केवल चार लोग इस लिस्ट से बाहर हुए है, इनमें पूर्व एडटेक स्टार रवींद्रन भी शामिल हैं, जिनकी फर्म बायजूज कई संकटों में घिरी हुई है. ब्लैकरॉक की ओर से इसका मूल्यांकन घटाकर 1 बिलियन डॉलर कर दिया गया था.