आयरलैंड में पहली बार भारतीय महिलाओं ने तोड़ा पुरुषों का वर्चस्व, बनाया सैलरी का रिकॉर्ड

Ireland, Indian women ,salary record, Indian women salary

आयरलैंड में पहली बार भारतीय महिलाओं ने तोड़ा पुरुषों का वर्चस्व, बनाया सैलरी का रिकॉर्ड

भारतीय महिलाओं ने यूरोपीय देश आयरलैंड में झंडे गाड़ दिए हैं. यहां महिलाएं पुरुषों का वर्चस्व तोड़ते हुए उनसे ज्यादा साप्ताहित सैलरी प्राप्त कर रही हैं. आयरिश सेंट्रल स्टैटिस्टिक्स ऑफिस के आंकड़ों के मुताबिक, भारतीय महिलाएं कमाई के मामले में आयरलैंड में काम करने वाली दूसरे देश की महिलाओं से कहीं आगे हैं.

सबसे आगे हिंदुस्तानी

आंकड़ों के मुताबिक 2022 में भारतीय महिलाओं की औसत साप्ताहिक कमाई 886.93 यूरो थी, जबकि यहां विभिन्न देशों के पुरुषों का औसत साप्ताहित वेतन 670.90 यूरो है. वहीं एक आम आयरिश महिला हर हफ्ते 611.60 यूरो की कमाई करती है, वहीं आयरलैंड में महिलाओं की औसत कमाई 592.92 यूरो है. इस प्रकार भारतीय महिलाओं ने आयरिश महिलाओं की तुलना में 45 प्रतिशत ज्यादा और राष्ट्रीय औसत से लगभग 50 प्रतिशत अधिक कमाई की है.

भारतीय पुरुषों से भी आगे महिलाएं

कमाई के मामले में भारतीय महिलाएं अपने हमवतन पुरुषों से भी 4 प्रतिशत ज्यादा कमाती हैं. भारतीय पुरुषों की औसत साप्ताहित कमाई 852.98 यूरो है. वहीं दूसरी ओर भारत को छोड़कर दूसरे देशों के नागरिकों की बात की जाए , तो पुरुषों की कमाई महिलाओं से ज्यादा है.

कमाई के मामले में भारतीय अव्वल

औसत साप्ताहिक कमाई के मामले में, भारतीय नागरिक आयरलैंड में 873.38 यूरो के साथ पहले स्थान पर हैं. इसके बाद यूके के नागरिक 710.32 यूरो की कमाई के साथ दूसरे स्थान पर हैं। यहां यूके के पुरुषों की आमदनी 820.24 यूरो और महिलाओं में की साप्ताहिक आमदनी 582.34 यूरो है.

आयरलैंड में 80000 भारतीय

आयरलैंड में भारतीय महिलाओं के बेहतरीन प्रदर्शन की सराहना करते हुए, आयरलैंड में भारत के राजदूत अखिलेश मिश्रा ने कहा, “यह आंकड़ा भारत के लोगों की उत्कृष्टता को दर्शाता है. आयरलैंड में लगभग 80,000 एनआरआई हैं, इसमें भारतीय नागरिकों की संख्या 45,000 है. यहां काम करने वाले लोगों में मुख्य रूप से पहली पीढ़ी के पेशेवर शामिल हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत के टियर 2 और टियर 3 शहरों में स्टार्टअप क्रांति तेजी से बढ़ी है, इसमें महिलाओं की एक बड़ी हिस्सेदारी है.”

Published - November 28, 2023, 02:49 IST