अगर आपने अभी तक FASTag KYC अपडेट नहीं कराई है तो घबराने की जरूरत नहीं है. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने केवाईसी अपडेट कराने की डेडलाइन बढ़ा दी है. एनएचएआई ने पेटीएम बैंक का फास्टैग यूज करने वाले वाहन मालिकों को राहत देने के लिए KYC की समय सीमा बढ़ाकर 31 मार्च, 2024 कर दी है. पहले इसकी आखिरी तारीख 29 फरवरी, 2024 थी.
केवाईसी के लिए डेडलाइन बढ़ाए जाने से वाहन मालिकों के पास अब एक अतिरिक्त महीना होगा, जिसमें वे अपना पूरा विवरण अपडेट कर सकते हैं. यूजर्स अपने FASTag KYC को ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें IHMCL पोर्टल पर लॉग इन करना होगा. अगर आपने बैंक से फास्टैग लिया है तो संबंधित ब्रांच जाकर इस प्रक्रिया को ऑफलाइन भी पूरा किया जा सकता है.
बता दें FASTag, एक इलेक्ट्रॉनिक टोल संग्रह प्रणाली सुविधा है. फास्टैग, ICICI बैंक, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और एक्सिस बैंक जैसी कई बैंक एवं कंपनियों की ओर से जारी की जाती है. पहले पेटीएम भी फास्टैग जारी करता था, लेकिन पेटीएम बैंक पर हुई कार्रवाई के तहत आरबीआई ने पेटीएम की ओर से फास्टैग समेत दूसरी सुविधाओं पर रोक लगा दी है.
कैसे अपडेट करें केवाईसी?
– सबसे पहले IHMCL की वेबसाइट fastag.ihmcl.com पर जाएं.
– अब यहां अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के जरिए लॉग-इन करें.
– इसके बाद, ओटीपी और कैप्चा कोड भरकर सबमिट करें.
– अब आपके सामने एक नया विंडो खुलेगा, इसमें ‘My Profile’ पर जाएं.
– अब यहां आप अपने FASTag केवाईसी का स्टेटस देख सकेंगे.
– इसके बाद आप ‘KYC’ सेक्शन में जाकर ‘Customer Type’ चुनें.
– यहां मांगे गए सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और फॉर्म भरें, प्रक्रिया के पूरा होने के बाद आपका FAStag अपडेट हो जाएगा.