FADA Report : अप्रैल में वाहन बिक्री सालाना 27 फीसद बढ़ी, इन सेग्‍मेंट में भी दिखी तेजी

दोपहिया वाहनों की खुदरा बिक्री में भी 33 फीसद का इजाफा देखने को मिला

FADA Report : अप्रैल में वाहन बिक्री सालाना 27 फीसद बढ़ी, इन सेग्‍मेंट में भी दिखी तेजी

स्थिर ईंधन की कीमतों और नए मॉडल लॉन्च के चलते देश में वाहन बिक्री में इजाफा हुआ है. फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन FADA की ओर से बुधवार काे जारी रिपोर्ट के मुताबिक अप्रैल में वाहन बिक्री सालाना आधार पर 27 फीसद बढ़ी है. वहीं दोपहिया वाहनों की खुदरा बिक्री में भी 33 फीसद का इजाफा देखने को मिला. इसके अलावा दूसरे सेग्‍मेंट में भी तेजी देखने को मिली.

FADA के अनुसार लोकसभा चुनावों के चलते उपभोक्‍ता भावनाएं कमजोर हुई हैं, इसके बावजूद अप्रैल में ऑटो रिटेल सेक्‍टर में अच्‍छी तेजी रही. ईंधन की कीमतों में ज्‍यादा बदलाव न होने, सकारात्मक मानसून दृष्टिकोण, त्योहारी मांग और शादी के सीजन के चलते वाहनों की बिक्री प्रभावित नहीं हुई. FADA के अध्यक्ष मनीष राज सिंघानिया आपूर्ति में का कहना है कि कुछ देरी के बावजूद नए मॉडल लॉन्च से भी विकास को गति मिली है. बेहतर और अपग्रेडेट मॉडलों की उपलब्धता और अनुकूल बाजार भावनाओं के कारण पैसेंजर्स व्‍हीकल सेगमेंट में साल-दर-साल आधार पर दोहरे अंकों में वृद्धि हुई, खासकर नवरात्रि और गुड़ी पड़वा जैसे त्योहारी आयोजनों के आसपास बिक्री ज्‍यादा बढ़ी है.

कितनी बढ़ी वाहनों की बिक्री

रिपोर्ट के अनुसार दोपहिया वाहनों की खुदरा बिक्री में 33 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. फाडा के मुताबिक बेहतर आपूर्ति और 125cc मॉडल की बढ़ती मांग के कारण 2W सेगमेंट में वृद्धि हुई है. जबकि तिपहिया यात्री वाहनों, कॉमर्शियल वाहनों और ट्रैक्टरों में 9 प्रतिशत, 16 प्रतिशत, 2 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. अप्रैल में ट्रैक्टर सेगमेंट में 1 फीसदी का इजाफा हुआ है. कॉमर्शियल व्‍हीकल सेग्‍मेंट में थोक और कॉर्पोरेट सौदों और स्कूल बस की मांग में सकारात्मक गति देखी गई है.

Published - May 8, 2024, 11:26 IST