वोस्त्रो खाते के साथ करेंट एकाउंट खोल सकेंगे निर्यातक, RBI की अनुमति

RBI ने जुलाई 2022 में रुपए में भारत के अंतरराष्ट्रीय व्यापार के निपटान की अनुमति देने का निर्णय लिया

वोस्त्रो खाते के साथ करेंट एकाउंट खोल सकेंगे निर्यातक, RBI की अनुमति

RBI. Image: TV9

RBI. Image: TV9

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने एक्सपोर्टर्स को ऑपरेशन के स्तर पर चीजें सुगम बनाने को लेकर एक्सपोर्ट से प्राप्त राशि के लिए रुपए में स्पेशल वोस्त्रो खाते के अलावा अतिरिक्त चालू खाता खोलने की शुक्रवार को अनुमति दी. RBI ने एक अधिसूचना में कहा कि 11 जुलाई, 2022 के केंद्रीय बैंक परिपत्र के प्रावधानों के अनुसार विशेष रुपया वोस्त्रो खाता रखने वाले बैंकों को अपने निर्यात लेनदेन के निपटान को लेकर एक अतिरिक्त विशेष चालू खाता खोलने की अनुमति है. निर्यातकों के लिए परिचालन के मोर्चे पर चीजें सुगम बनाने को यह कदम उठाया गया है.

केंद्रीय बैंक ने जुलाई, 2022 में घरेलू मुद्रा में वैश्विक समुदाय की बढ़ती रुचि को देखते हुए बैंकों से भारतीय रुपये में निर्यात और आयात लेनदेन के लिये अतिरिक्त व्यवस्था करने को कहा था. अधिसूचना में कहा गया है कि भारत से निर्यात पर जोर देने के साथ वैश्विक व्यापार की वृद्धि को बढ़ावा देने और भारतीय रुपये में वैश्विक व्यापारिक समुदाय की बढ़ती रुचि को देखते हुए निर्यात/आयात बिल, भुगतान और निपटान के लिये एक अतिरिक्त व्यवस्था करने का निर्णय लिया गया है.

रूस-यूक्रेन युद्ध और पश्चिमी देशों के प्रतिबंधों के बाद भारत रुपये में व्यापार को बढ़ावा देने की कोशिश कर रहा है. आरबीआई ने जुलाई 2022 में रुपए में भारत के अंतरराष्ट्रीय व्यापार के निपटान की अनुमति देने का निर्णय लिया. इसके तहत, अधिकृत भारतीय बैंकों को भागीदार व्यापारिक देश के बैंकों के विशेष रुपया वोस्ट्रो खाते खोलने की अनुमति दी गयी.

भारतीय बैंक में खोले गये इस खाते में विदेशी बैंक की हिस्सेदारी को रुपये में रखा जाता है. जब कोई भारतीय व्यापारी किसी विदेशी व्यापारी को रुपये में भुगतान करना चाहता है, तो राशि इस वोस्ट्रो खाते में जमा की जाएगी. इसी प्रकार, इसके उलट एक भारतीय व्यापारी को भुगतान की जाने वाली राशि वोस्ट्रो खाते से काट ली जाती है और व्यक्ति के नियमित खाते में जमा कर दी जाती है.

Published - November 17, 2023, 07:20 IST