सस्‍ते में ई-स्‍कूटर खरीदने का मौका, इस कंपनी ने घटाए 20 हजार रुपए

एथर एनर्जी ने अपने इलेक्ट्रिक स्‍कूटर 450S की कीमत कम कर दी है

सस्‍ते में ई-स्‍कूटर खरीदने का मौका, इस कंपनी ने घटाए 20 हजार रुपए

भारत सरकार इनदिनों इलेक्ट्रिक वाहनों के इस्‍तेमाल पर जोर दे रही है. इसी बीच बेंगलुरु स्थित इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता, एथर एनर्जी ने अपने इलेक्ट्रिक स्‍कूटर 450S की कीमत 20 हजार रुपए तक कम कर दी है. ऐसे में अब बेंगलुरु में ये मॉडल 1.09 लाख रुपए और दिल्ली में 97,500 रुपए की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध होगा. नई कीमतों की घोषणा के बाद, एथर का 450S देश के ईवी बाजार में सबसे कम शुरुआती कीमत वाला इकलौता स्‍कूटर होगा. इसकी तुलना दूसरे ब्रांड से करें तो बजाज चेतक अर्बन की कीमत 1.15 लाख रुपए, बेस टीवीएस आईक्यूब की कीमत 1.23 लाख रुपए और ओला एस1 एयर की कीमत 1.20 लाख रुपए है, सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं.

एथर एनर्जी ने प्रतिस्पर्धी बाजार में अपने ग्राहक आधार का विस्तार करने के लिए अपने एंट्री-लेवल मॉडल, 450S की कीमत में बड़ी कटौती की है. 2.9 किलोवाट बैटरी और 115 किमी की आईडीसी रेंज देने वाली 450S में कंपनी एडिशनल डिस्‍काउंट भी दे रही है. इसके लिए ईवी निर्माता प्रो पैक लेकर आई है. इसे खरीदने के इच्‍छुक लोगों को अतिरिक्त 10,000 रुपए में राइड असिस्ट, एथर बैटरी प्रोटेक्ट, एथरस्टैक अपडेट और एथर कनेक्ट (3 साल के लिए मुफ्त) जैसी कई सुविधाएं मिलेंगी. प्रो पैक के साथ 450S की कीमत 25,000 रुपये कम कर दी गई है.

कंपनी ने पिछले साल दिसंबर में ऑफर के तहत अपने एथर 450S और 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर पर 24,000 रुपए तक की भारी छूट की घोषणा की थी. हाल ही में, ईवी निर्माता ने अपना प्रमुख इलेक्ट्रिक स्कूटर, 450 एपेक्स लॉन्च किया, जिसकी शुरुआती कीमत 1.89 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है. कंपनी ने पिछले महीने ही 2,500 रुपए की टोकन राशि के साथ स्कूटर के लिए बुकिंग शुरू की थी. इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी मार्च 2024 में शुरू होने वाली है.

Published - January 11, 2024, 05:38 IST