रोजगार योग्‍य युवाओं की बढ़ी संख्‍या, हुआ 17 फीसद से ज्‍यादा का इजाफा

फाइनल और प्री-फाइनल ईयर के छात्रों का रोजगार योग्य प्रतिशत बढ़ा है. ये 2014 में 33.9% था, जो 2024 में बढ़कर 51.3% हो गया है.

रोजगार योग्‍य युवाओं की बढ़ी संख्‍या, हुआ 17 फीसद से ज्‍यादा का इजाफा

कौशल विकास को बढ़ावा देने के बाद से रोजगार पाने के काबिल युवाओं की संख्‍या में इजाफा हुआ है. ये बात आर्थिक मामलों के विभाग की ओर से जनवरी 2024 में जारी अर्थव्‍यवस्‍था समीक्षा रिपोर्ट में सामने आई है. रिपोर्ट में ऑनलाइन व्हीबॉक्स नेशनल एम्प्लॉयबिलिटी टेस्ट के निष्कर्षों का हवाला देते हुए कहा गया है कि फाइनल ईयर और प्री-फाइनल ईयर के छात्रों का रोजगार योग्य प्रतिशत बढ़ा है. ये 2014 में 33.9% था, जो 2024 में बढ़कर 51.3% हो गया है. लिहाजा इसमें 17 फीसद से ज्यादा की वृद्धि दर्ज की गई है.

समीक्षा में शिक्षा पाठ्यक्रम में कौशल विकास को जगह देने और मौजूदा कार्यबल के एक बड़े हिस्से को भविष्य-प्रासंगिक कौशल में प्रशिक्षित करने की संभावना पर जोर दिया गया. रिपोर्ट के अनुसार, 2014 के बाद से बड़े पैमाने पर कौशल विकास पर जोर देने से लाभ मिलना शुरू हो गया है. कौशल विकास में समग्र प्रगति विश्व कौशल प्रतियोगिताओं में भारत की बढ़ती स्थिति में भी देखने को मिली है.

शिक्षा कौशल से होगा विकास

रिपोर्ट के मुताबिक उच्च शिक्षा में बढ़ते नामांकन (2013-14 में 3.2 करोड़ से 2020-21 में 4.1 करोड़) के साथ रोजगार क्षमता में भी इजाफा हुआ है. भारत का युवा कार्यबल विस्तार कर रहा है और तेजी से रोजगार योग्य बन रहा है. भारत में 15-49 आयु वर्ग के लोगों में 50.2% पुरुष और 41% महिलाएं हैं, जिन्होंने दस या अधिक वर्षों तक स्कूली शिक्षा प्राप्त की है. ऐसे प्रत्येक युवा तक पहुंच कर शिक्षा-कौशल का विकास करने से काफी विकास होगा. ऐसे लोगों को महज फिनिशिंग स्कूलों में जाने की जरूरत होगी.

स्किल इंडिया से मिलेगा और बढ़ावा

राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 2020 के तहत व्यावसायिक शिक्षा और कौशल विकास पर विशेष फोकस है. रिपोर्ट में कहा गया है कि सामान्य शिक्षा के साथ व्यावसायिक शिक्षा के एकीकरण और व्यावसायिक शिक्षा को मुख्यधारा में लाने को देश की शिक्षा प्रणाली में प्रमुख सुधारों के रूप में शामिल किया गया है. आवधिक श्रम बल सर्वेक्षण 2022-23 के अनुसार, 15-59 वर्ष की आयु के 72.6% श्रमिकों को कोई औपचारिक या अनौपचारिक व्यावसायिक या तकनीकी प्रशिक्षण नहीं मिला है. कौशल, शिक्षा, रोजगार और उद्यमिता इकोसिस्‍टम के लिए स्किल इंडिया डिजिटल प्लेटफॉर्म कारगर साबित हो सकता है. ये लोगों को कौशल प्राप्त करने में मदद करेगा.

Published - January 30, 2024, 06:50 IST