X पर लाइक, रीपोस्ट के लिए भी लगेगा पैसा, एलन मस्‍क ने की घोषणा

यूजर्स को सामान्य फीचर्स उपयोग के लिए भी 1 डॉलर यानी लगभग 83 रुपए वार्षिक शुल्‍क चुकाना होगा

X पर लाइक, रीपोस्ट के लिए भी लगेगा पैसा, एलन मस्‍क ने की घोषणा

एलन मस्क हर दिन एक्स (X) से कमाई के लिए नए-नए तरीके ढूंढ रहे हैं. अकाउंट वेरिफिकेशन चार्ज के बाद अब वे सब्सक्रिप्शन चार्ज लेने जा रहे हैं. ऐसे में नए यूजर्स के लिए X का इस्तेमाल महंगा हो जाएगा. उन्‍हें सामान्य फीचर्स उपयोग के लिए भी 1 डॉलर यानी लगभग 83 रुपए वार्षिक शुल्‍क चुकाना होगा. नई सब्स्क्रिप्‍शन पॉलिसी के तहत अब एक्स यूजर्स से वेब वर्जन पर अन्य अकाउंट्स के पोस्ट को लाइक, रीपोस्ट, कोट करने और बुकमार्क के लिए शुल्क लिया जाएगा. हालांकि इससे मौजूदा यूजर्स प्रभावित नहीं होंगे.

इस बात की जानकारी खुद एलन मस्क ने अपने हैंडल पर दी. उन्‍होंने लिखा, “17 अक्टूबर, 2023 से हमने दो देशों में नए यूजर्स के लिए नई सदस्यता प्रणाली “नॉट ए बॉट” की टेस्टिंग को शुरू कर दिया है. नई टेस्टिंग स्पैम, प्लेटफॉर्म में हेरफेर और बॉट गतिविधि को कम करने के हमारे पहले से किए जा रहे प्रयासों को मजबूत करने के लिए विकसित किया गया है. यह X पर बॉट और स्पैमर से निपटने में मदद करेगा.”

X ने ये टेस्टिंग फिलीपीन्स और न्यूजीलैंड में सबसे पहले शुरू की है. बाद में इसे एक्सचेंज दर के आधार पर अलग-अलग देशों में अलग-अलग वार्षिक शुल्क तय किया जाएगा. नई व्यवस्था के तहत जिन देशों में टेस्टिंग चल रही है, वहां पर नए यूजर के लिए अकाउंट बनाते वक्त अपने फोन को वेरिफाई करना जरूरी कर दिया गया है. नए यूजर्स जो पैसा नहीं देना चाहते, उन्हें सिर्फ पोस्ट देखने, वीडियो देखने और अकाउंट को फॉलो करने की सुविधा मिलेगी. वे बुकमार्क जैसे फीचर्स का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. नए सब्सक्रिप्शन मॉडल को ‘नॉट ए बॉट’ कहा गया है.

Published - October 18, 2023, 02:07 IST