ई-स्‍कूटर पर छूट पाने का आखिरी मौका, ये कंपनियां दे रहीं स्‍पेशल ऑफर

FAME योजना के दूसरे चरण की सब्सिडी 31 मार्च, 2024 तक बेचे जाने वाले ई-वाहनों पर ही उपलब्ध होगी

ई-स्‍कूटर पर छूट पाने का आखिरी मौका, ये कंपनियां दे रहीं स्‍पेशल ऑफर

अगर आप इलेक्ट्रिक स्‍कूटर खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपके पास मार्च तक मौका है, क्‍योंकि इसके बाद सब्सिडी का फायदा नहीं मिल पाएगा. दरअसल सरकार की ओर से घोषित FAME योजना के दूसरे चरण की सब्सिडी 31 मार्च, 2024 तक बेचे जाने वाले ई-वाहनों पर ही उपलब्ध होगी, या जब तक धन समाप्त नहीं हो जाता तब तक मिलेगी. योजना आगे बढ़ाई जाएगी या नहीं इसे लेकर अभी अनिश्चितता है. इसी को ध्‍यान में रखते हुए ग्राहकों को लुभाने के लिए ओला और ओकाया जैसी ई-स्‍कूटर कंपनियां खास ऑफर लेकर आई हैं. वाहन निर्माताओं की ओर से ग्राहकों को इस महीने खरीद पर विशेष छूट दी जाएगी.

एथर एनर्जी के अनुसार, 31 मार्च से पहले इसके स्कूटर को खरीदने और रजिस्‍ट्रेशन करने से ग्राहक FAME-II सब्सिडी में 22,485 रुपए तक की छूट पा सकते हैं. वहीं ओकाया और ओला इलेक्ट्रिक जैसे प्रमुख ईवी निर्माताओं ने भी केवल इस महीने के लिए विशेष छूट की पेशकश की है. ओकाया ई-स्‍कूटर पर 18,000 रुपए तक की छूट दे रहा है, जो 29 फरवरी, 2024 तक वैध होगी. बता दें ओकाया के इलेक्ट्रिक स्कूटर मॉडल 74,899 रुपए से शुरू हैं. इसमें प्रति चार्ज 75 किमी की रेंज मिलती है. इसका फास्ट F4 मॉडल, जो प्रति चार्ज 140 से 160 किमी की रेंज का दावा करता है, अब 1,37,990 रुपए से कम होकर 1,19,990 रुपए में उपलब्ध है.

ओला ने भी रेट में की कटौती

प्रमुख ईवी निर्माता ओला ने भी अपनी S1 रेंज की कीमतों में 25,000 रुपए तक की कटौती की है. ओला S1 एक्स+ की कीमत अब 1.09 लाख रुपए से कम होकर 84,999 रुपए हो गई है. इसी तरह, ओला एस1 एयर की कीमत 1.19 लाख रुपए से घटाकर 1.05 लाख रुपए कर दी गई है. जबकि ओला एस1 प्रो अब 1.48 लाख रुपए से कम होकर 1.30 लाख रुपए में उपलब्ध है. ओला की ओर से दी जा रही ये छूट केवल इसी महीने के लिए उपलब्ध होंगी.

Published - February 23, 2024, 02:11 IST