ED ने भेजा Byju's को नोटिस, 9 हजार करोड़ रुपए की हेराफेरी का आरोप

सूत्रों के मुताबिक अभी तक कंपनी को नोटिस नहीं भेजा गया है

ED ने भेजा Byju's को नोटिस, 9 हजार करोड़ रुपए की हेराफेरी का आरोप

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने एड-टेक कंपनी Byju’s को कारण बताओ नोटिस भेजा है. Byju’s पर फॉरेन एक्‍सचेंज नियमों का उल्‍लंघन करने का आरोप है. ED ने अपनी जांच में पाया है कि, Byju’s ने करीब 9,000 करोड़ रुपए की हेराफेरी की है. इसके चलते ED ने Byju’s को फॉरेन एक्‍सचेंज मैनेजमेंट एक्‍ट के तहत कारण बताओ नोटिस भेजा है. Byju’s ने खबरों का खंडन किया है. उसने कहा है कि उसे अभी तक ऐसा कोई नोटिस नहीं मिला है.

सूत्रों के मुताबिक अभी तक कंपनी को नोटिस नहीं भेजा गया है, लेकिन जल्‍द ही इसे भेजा जाएगा. ED जल्‍द ही इस मामले में अपना बयान भी जारी करेगी. प्रवर्तन निदेशालय 2011 से एडटेक यूनिकॉर्न Byju’s के खिलाफ फेमा के तहत जांच कर रहा है. एजेंसी ने अप्रैल में Byju’s द्वारा प्राप्‍त किए गए निवेश और विदेशों में धन हस्‍तांतरण पर विदेशी मुद्रा नियमों के कथित उल्‍लंघन की जांच के तहत कंपनी के परिसरों पर तलाशी ली थी.

कॉरपोरेट मामलों का मंत्रालय (MCA) और जीएसटी इंटेलिजेंस महानिदेशालय (DGGI) भी एडटेक फर्म Byju’s की जांच कर रहे हैं.

Published - November 21, 2023, 04:57 IST