हवाई यात्रा का बना नया रिकॉर्ड, रविवार को इतने यात्रियों ने की फ्लाइट की सवारी

21 अप्रैल 2024 को एयर ट्रैफिक कोविड-पूर्व की औसत संख्या 3,98,579 यात्रियों से 14 फीसद अधिक रहा.

Air Travel

Source: Freepik

Source: Freepik

घरेलू हवाई यात्रा (Domestic Air Traffic) के क्षेत्र में देश में एक नया रिकॉर्ड बना है. घरेलू हवाई यात्रियों की संख्‍या रविवार (21 अप्रैल) को नए मुकाम पर पहुंच गई. 21 अप्रैल को रिकॉर्ड 4,71,751 यात्रियों ने हवाई सफर किया. आधिकारिक आंकड़ों से यह बात सामने आई है. रविवार को एयर ट्रैफिक कोविड-पूर्व की औसत संख्या 3,98,579 यात्रियों से 14 फीसद अधिक रहा. सोमवार को जारी सिविल एविएशन मिनिस्‍ट्री के आंकड़ों के मुताबिक, घरेलू हवाई यात्रियों की कुल संख्या 21 अप्रैल 2024 को 4,71,751 रही जबकि इस दौरान कुल 6,128 उड़ानें संचालित की गईं. यह संख्या 21 अप्रैल, 2023 को दर्ज किए गए 4,28,389 यात्रियों और 5,899 उड़ानों के घरेलू हवाई यातायात से अधिक है.

मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि भारत का घरेलू विमानन क्षेत्र ‘हर दिन एक नई ऊंचाई पर’ पहुंच रहा है. मंत्रालय ने कहा, ‘भारत में डोमेस्टिक एविएशन में अभूतपूर्व वृद्धि देखी जा रही है. यह ठोस नीतियों, आर्थिक वृद्धि और कम लागत वाली एयरलाइंस के विस्तार जैसे कारकों से प्रेरित है. जैसे-जैसे हवाई यात्रा तक अधिक लोगों की पहुंच होगी, इस क्षेत्र के आगे बढ़ने की उम्मीद बनी हुई है.’

पिछले हफ्ते विमानन क्षेत्र के नियामक DGCA ने कहा था कि जनवरी-मार्च तिमाही में घरेलू एयरलाइंस से 391.46 लाख यात्रियों ने सफर किया जबकि पिछले वर्ष की समान अवधि में यह संख्या 375.04 लाख थी. सालाना आधार पर इसमें 4.38 फीसद की ग्रोथ देखी गई और मंथली ग्रोथ 3.68 फीसद रही.

Published - April 22, 2024, 06:07 IST