वेटिंग टिकट का झंझट खत्म, पेटीएम लाया ये खास सर्विस

दिवाली या छठ पर घर जाना चाहते हैं और कंफर्म रिजर्वेशन न होने की वजह से मन मार कर प्लान कैंसिल कर रहे हैं. तो आपके लिए पेटीएम एक खास सर्विस लेकर आया है.

वेटिंग टिकट का झंझट खत्म, पेटीएम लाया ये खास सर्विस

फोटो साभार: TV9 भारतवर्ष

फोटो साभार: TV9 भारतवर्ष

अगर आप भी दिवाली या छठ पर यूपी बिहार की ओर सफर करने की सोच रहे हैं. तो आपके पास कंफर्म टिकट पाने का एक खास जुगाड़ मिल गया है.

दिवाली या छठ पर घर जाना चाहते हैं और कंफर्म रिजर्वेशन न होने की वजह से मन मार कर प्लान कैंसिल कर रहे हैं. तो आपके लिए पेटीएम एक खास सर्विस लेकर आया है. यहां आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से आपको बोर्डिंग और डेस्टिनेशन स्टेशन का विकल्प मिलेगा. अगर आपका नसीब अच्छा रहा तो आपको व्यस्त दिनों में भी कंफर्म टिकट मिल सकता है.

पेटीएम ने इस सर्विस को गारंटीड सीट असिस्टेंस के नाम से लॉन्च किया है. पेटीएम का कहना है कि ‘गारंटीड सीट असिस्टेंस’ खासतौर पर दिवाली जैसे त्योहारों पर बहुत काम आ सकती है. इस दौरान यात्रियों को लंबी वेटिंग लिस्ट वाले टिकटों की समस्या से राहत मिल सकती है.

‘गारंटीड सीट असिस्टेंस’ सर्विस में यूजर्स जब टिकट बुक करता है और अपना बोडिंग और डेस्टिनेशन स्टेशन फीड करता है. तब उसे विभिन्न ट्रेनों के विकल्प मिलते हैं. यदि संबंधित ट्रेन में टिकट वेटिंग में है, तो यूजर्स को कई नजदीकी बोर्डिंग स्टेशनों से वैकल्पिक ट्रेन बुकिंग विकल्प मिलता है. इस सुविधा के साथ कन्फर्म टिकट मिलने की संभावना बढ़ जाती है.

पेटीएम के अनुसार आपको बोर्डिंग स्टेशन का विकल्प तभी दिखाई देगा जब ट्रेन टिकट प्रतीक्षा सूची में हो. आइए इसे एक उदाहरण से समझते हैं. यदि आपको पुरानी दिल्ली से रेवाडी तक जाना है और आपको ट्रेन टिकट वेटिंग लिस्ट में मिल रही है. तो यह सर्विस आपको नजदीकी स्टेशनों का विकल्प देती है. जैसे कि आप पुरानी दिल्ली की बजाए, इससे पिछले ​स्टेशन गाजियाबाद से रेवाड़ी तक कन्फर्म टिकट का विकल्प चुन सकते हैं. लेकिन आपको इस बात की चिंता करने की जरूरत नहीं है कि आपको ट्रेन में चढ़ना तो पुरानी दिल्ली से है लेकिन टिकट गाजियागाद से कैसे? इसका जवाब है कि आपका बोर्डिंग स्टेशन पुरानी दिल्ली होगा वहीं बोर्डिंग गाजियाबाद स्टेशन होगी. ऐसे में आपको गाजियागाद जाने की जरूरत नहीं होगी. आप पुरानी दिल्ली स्टेशन से ट्रेन पकड़ सकते हैं.

खास बात यह है कि आप ट्रेन रूट के किसी भी स्टेशन से कन्फर्म बुकिंग के बाद बोर्डिंग स्टेशन का चुनाव कर सकते हैं. आप चाहें तो बाद में बोर्डिंग स्टेशन भी बदल सकते हैं.

Published - November 1, 2023, 06:39 IST