गर्मी में बिजली की मांग 260 गीगावाट पहुंचने के आसार, थर्मल पावर करेगा बेड़ा पार

देश में अधिकतम मांग 260 गीगावाट तक पहुंच सकती है

गर्मी में बिजली की मांग 260 गीगावाट पहुंचने के आसार, थर्मल पावर करेगा बेड़ा पार

Electricity bill pic: tv9 bharatvarsh

Electricity bill pic: tv9 bharatvarsh

गर्मी के इस मौसम में बिजली की अधिकतम मांग 260 गीगावाट पहुंचने का अनुमान है. इस बढ़ी मांग को पूरी करने के लिए कोयले से पैदा होने वाली बिजली (Thermal Power) पर देश की सबसे अधिक निर्भरता बने रहने के आसार हैं. बिजली मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि देश के कुछ हिस्सों में इस साल भीषण गर्मी पड़ने की संभावना है. इस दौरान बिजली की मांग भी काफी बढ़ जाएगी और मंत्रालय इसे ध्यान में रखते हुए अपनी तैयारी कर रहा है.

अधिकारी ने कहा कि रिन्‍यूएबल कैपेसिटीज में ग्रोथ जारी रहने के बीच पीक डिमांड को पूरा करने के लिए इलेक्ट्रिसिटी प्‍लांट्स में कोयले का भंडार जमा किया जा रहा है. इसके अलावा सोलर एनर्जी से भी मांग को पूरा करने में काफी मदद करेगी. मंत्रालय ने सभी बिजली उत्पादक कंपनियों, खासकर कोयले से चलने वाले थर्मल पावर प्‍लांट्स को अपनी रखरखाव योजनाओं को टालने का निर्देश दिया है. इसके अलावा गैस-आधारित बिजली संयंत्रों को बिजली पैदा करने के लिए उपलब्ध रहने को कहा गया है.

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मंगलवार को अनुमान जताया कि भारत में अप्रैल-जून की अवधि में भीषण गर्मी का सामना करना होगा. इसकी सबसे ज्यादा मार देश के मध्य और पश्चिमी प्रायद्वीपीय हिस्सों पर पड़ने की आशंका है. इसके अलावा, अधिकांश मैदानी इलाकों में सामान्य से अधिक लू चलने का अनुमान है. मौसम विभाग का कहना है कि देश के विभिन्न हिस्सों में सामान्यतः चार से आठ दिन की तुलना में 10-20 दिन तक लू चल सकती है.

ऐसी स्थिति में बिजली मंत्रालय का अनुमान है कि देश में अधिकतम मांग 260 गीगावाट तक पहुंच सकती है, जो पिछले साल सितंबर के रिकॉर्ड 243 गीगावाट से अधिक है. अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि देशभर के जलाशयों में पानी का स्तर कम होने के कारण इस बार जलविद्युत उत्पादन पिछले साल की तुलना में कम होगा. इस स्थिति में कोयला-आधारित बिजली संयंत्र और सौर ऊर्जा देश में बिजली की उच्च मांग का एक बड़ा हिस्सा पूरा करेंगे.

अधिकारी ने बताया कि केंद्रीय बिजली मंत्री आर के सिंह और मंत्रालय के शीर्ष अधिकारी पिछले दो सप्ताह से रेलवे और कोयला मंत्रालयों, राज्यों के अधिकारियों और बिजली कंपनियों के साथ देश में अत्यधिक गर्मी की अनुमानित स्थिति पर समीक्षा बैठकें कर रहे हैं.

इतिहास की दिलचस्‍प कहानियों के लिए देखें ‘किस्‍सों के सिक्‍के’, डाउनलोड करें Money9 सुपर ऐप

Published - April 2, 2024, 06:49 IST