व्हाट्सएप से मिलेगा टिकट, अगले महीने शुरू होगा ट्रायल

टिकटिंग प्रणाली का ट्रायल 15 जनवरी से शुरू होने की उम्‍मीद है, उसके बाद इसे पूरी तरह से लॉन्च करने में एक या दो महीने लगेंगे

व्हाट्सएप से मिलेगा टिकट, अगले महीने शुरू होगा ट्रायल

दिल्‍ली में बस टिकट बुक करना अब और भी आसान हो जाएगा. आप व्हाट्सएप से टिकट खरीद सकेंगे. इसके लिए दिल्‍ली सरकार व्हाट्सएप-आधारित बस टिकटिंग प्रणाली लॉन्च करने वाली है. जिसका ट्रायल 15 जनवरी से शुरू होने की उम्‍मीद है. दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत का कहना है कि कुछ महीनों में ये प्रणाली पेश कर दी जाएगी. परियोजना का परीक्षण एक पखवाड़े में शुरू होने वाला है, उसके बाद इसे पूरी तरह से लॉन्च करने में एक या दो महीने लगेंगे.

मंत्री ने कहा कि डिजिटल टिकटिंग प्रणाली नकदी लेन-देन की चोरी पर रोक लगाने में मदद करेगी. बता दें व्हाट्सएप आधारित बस टिकटिंग सिस्‍टम दिल्ली मेट्रो के लिए उपयोग की जाने प्रणाली की तर्ज पर ही काम करेगी. इस पहल के लिए पहले ही व्हाट्सऐप के साथ गठजोड़ कर लिया गया है. इसमें केवल डिजिटल मनी शामिल होगी, इससे आप या तो एनसीएमसी कार्ड खरीदें या डिजिटल टिकट. इससे डिजिटल मनी को बढ़ावा मिलेगा.

मेट्रो में व्हाट्सएप से बुक हो रहें टिकट

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) के पास पहले से ही व्हाट्सएप-आधारित टिकटिंग प्रणाली है. यह सेवा मई 2023 में शुरू की गई थी और बाद में इसे गुरुग्राम रैपिड मेट्रो सहित दिल्ली मेट्रो के सभी कॉरिडोर तक विस्तारित किया गया. इसमें यात्री कहीं से भी आसानी से टिकट खरीद सकते हैं. इसका चैटबॉट अंग्रेजी और हिंदी दोनों में उपलब्ध है. उपयोगकर्ता एक लेनदेन में अधिकतम 6 क्यूआर टिकट जनरेट कर सकते हैं. इसमें टिकट कैंसल नहीं कर सकते हैं.

Published - December 22, 2023, 12:32 IST