Franklin Templeton: फ्रैंकलिन टेंपलटन एसेट मैनेजमेंट (इंडिया) ने मंगलवार को AMC के 6 डेट स्कीमों के 2020 में बंद करने के मामले पर सेबी के ऑर्डर से असहमति जताते हुए कहा है कि वे सिक्योरिटीज अपैलेट ट्रिब्यूनल (SAT) में फैसले को चुनौती देंगे.
सोमवार को सेबी ने फ्रैंकलिन टेंपलटन एसेट मैनेजमेंट (इंडिया) पर अगले 2 साल के लिए कोई भी नया डेट फंड लॉन्च करने पर प्रतिबंध लगाया है. इसके साथ ही, AMC पर रेगुलेटरी नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में 5 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है. ये मामला 2020 में 6 डेट स्कीमों को बंद करने से जुड़ा हुआ है.
सेबी के ऑर्डर पर जवाब देते हुए फ्रैंकलिन टेंपलटन (Franklin Templeton) के प्रवक्ता ने कहा, “हम सेबी के ऑर्डर में दी गई जानकारी से असहमत हैं और सिक्योरिटीज अपैलेट ट्रिब्यूनल में इसपर अपील करेंगे.” उनका कहना है कि कंपनी ने हमेशा कंप्लायंस, और रेगुलेटरी नियमों का पालन किया है.
512 करोड़ रुपये मय ब्याज जमा कराने का आदेश
सेबी ने फ्रैंकलिन टेंपलटन से ये भी कहा है कि वह इन छह डेट स्कीमों के तहत मैनेजमेंट और एडवाइजरी फीस के तौर इकट्ठी की गई करीब 512 करोड़ रुपये की रकम को ब्याज समेत रिफंड करे. सेबी ने 100 पन्नों के आदेश में फ्रैंकलिन टेंपलटन पर ये कड़ी कार्रवाई की है.
विवेक-रूपा कुदवा पर लगा बैन
एक अन्य ऑर्डर में मार्केट रेगुलेटर सेबी ने फ्रेंकलिन टेंपलटन के एशिया पैसिफिक (APAC) के पूर्व हेड विवेक कुदवा और उनकी पत्नी रूपा कुदवा को सिक्योरिटीज मार्केट से एक साल के लिए बैन कर दिया है. इन पर ये कार्रवाई गैर-सार्वजनिक जानकारियां हाथ होने के चलते फ्रैंकलिन टेंपलटन MF स्कीमों से यूनिट्स रिडीम करने की वजह से की गई है.
संवेदनशील जानकारियों का उठाया फायदा
रेगुलेटर ने इन पति-पत्नी पर कुल 7 करोड़ रुपये की पेनाल्टी भी लगाई है. इसके अलावा, सेबी के आदेश में इनसे ये भी कहा गया है कि वे संयुक्त रूप से 45 दिन के भीतर फ्रैंकलिन टेंपलटन MF स्कीमों के रिडीम किए गए 22.64 करोड़ रुपये को एक एस्क्रो अकाउंट में ट्रांसफर करें.
सेबी ने पाया था कि कुदवा पति-पत्नी ने मिलकर 30.70 करोड़ रुपये की यूनिट्स को रिडीम किया. इनके पास ऐसी जानकारियां थीं जो कि आम लोगों के पास नहीं थीं और इन्हीं जानकारियों का फायदा उठाते हुए इन्होंने यूनिट्स को रिडीम किया.
अन्य कर्मचारियों के खिलाफ भी कार्यवाही शुरू
इसके अलावा, सेबी ने फ्रैंकलिन टेंपलटन AMC के कुछ कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही शुरू की है. इसमें कंपनी के चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर, चीफ कंप्लायंस ऑफिसर और डायरेक्टर शामिल हैं.
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।
Money9 Summit: Elixir Equities Founder और BSE, NSE, CDSL सदस्य Dipan Mehta के साथ खास बातचीत
Updated:March 15, 2023Money9 Summit: क्या Financial Inclusion को बढ़ावा दे पाएंगी फिनटेक कंपनियां?
Updated:March 15, 2023Money9 Summit: Mutual Fund इंडस्ट्री के लिए कैसा रहेगा भविष्य?
Updated:March 15, 2023Money9 Summit: सौगत भट्टाचार्य, सिद्धार्थ सान्याल, रजनी सिन्हा और अतुल जोशी से खास बातचीत
Updated:March 15, 2023Money9 Summit: सुभ्रजीत मुखोपाध्याय, वेंकटेश नायडू, हर्ष रूंगटा और प्रिया देशमुख से चर्चा
Updated:March 15, 2023Money9 Summit: Edelweiss AMC की MD और CEO राधिका गुप्ता के साथ खास चर्चा
Updated:March 15, 2023Money9 Summit में वाणिज्य राज्य मंत्री Anupriya Patel के साथ चर्चा
Updated:March 15, 2023