दिल्ली में घर खरीदने का मौका, यहां कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन

डीडीए के कॉल सेंटर नंबर 1800110332 पर कॉल कर लोग इसके बारे में अतिरिक्त जानकारी ले सकते हैं.

दिल्ली में घर खरीदने का मौका, यहां कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन

दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) के फ्लैटों की ई-नीलामी का दूसरा चरण शुरू हो गया है. घर खरीदने के इच्छुक लोग 29 जनवरी शाम 6 बजे तक डीडीए की वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इन फ्लैटों की ई-नीलामी 5 फरवरी को शुरू होगी. इस बीच पहले चरण की ई-नीलामी के दौरान जो लोग फ्लैट बुक नहीं कर पाए थे, डीडीए की तरफ से उनकी बयाना राशि वापस की जा रही है. डीडीए के मुताबिक उसने रिकॉर्ड समय में बोली लगाने वालों की बयाना राशि वापस की है.

460 करोड़ रुपये जारी किए
दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने चालू हाउसिंग स्कीम के लिए बोली लगाने वाले 2,300 से ज्यादा लोगों को 460 करोड़ रुपये से अधिक जारी किए हैं. डीडीए ने बोलीदाताओं को बयाना राशि वापस की है. डीडीए ने इसे एक तरह का रिकॉर्ड बताया है. दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दिल्ली विकास प्राधिकरण को 15 दिनों के अन्दर आवेदकों के बैंक खातों में बयाना राशि जमा करने का निर्देश दिया था. बोली लगाने वालों को उत्पीड़न और लालफीताशाही से बचाने के लिए जल्द से जल्द पैसा वापस करने के निर्देश दिए गए थे.

DDA की तरफ से जारी बयान के मुताबिक 50 बोलीदाताओं को छोड़कर सभी की अर्नेस्ट मनी डिपॉजिट यानी बयाना राशि उनके बैंक खातों में जमा कर दी गई है. बयान में कहा गया है बची हुई राशि अभी कुछ वजहों से बैंक के पास रुकी हुई है जिसे जल्द ही जमा किया जाएगा. डीडीए ने 5 जनवरी को लग्जरी फ्लैटों के लिए पहले चरण के तहत ई-नीलामी प्रक्रिया शुरू की थी. इसमें 270 से ज्यादा फ्लैटों को लोगों ने बुक कराया था. आवेदनकर्ताओं ने फ्लैटों के लिए बयाना राशि भी जमा कराई थी

ई-नीलामी का दूसरा चरण शुरू
दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) की ई-नीलामी का दूसरा चरण 5 फरवरी को शुरू होगा. डीडीए के कॉल सेंटर नंबर 1800110332 पर कॉल कर लोग इसके बारे में अतिरिक्त जानकारी ले सकते हैं. अथॉरिटी ने पिछले साल अपनी लंबित सूची से 8,000 से अधिक फ्लैट बेचे हैं. डीडीए की चालू आवास योजना के लिए की जा रही ई-नीलामी के दूसरे चरण में द्वारका के सेक्टर 19 बी में सात पेंटहाउस, 32 सुपर एचआईजी और 476 HIG फ्लैट और द्वारका के सेक्टर 14 में 192 एमआईजी फ्लैट हैं.

Published - January 23, 2024, 06:04 IST