आंध्र प्रदेश से टकराने वाला है चक्रवाती तूफान मिचौंग

बंगाल की दक्षिण-पश्चिम खाड़ी के ऊपर बना गहरा दबाव का क्षेत्र 3 दिसंबर को चक्रवाती तूफान मिचौंग में बदल गया था.

आंध्र प्रदेश से टकराने वाला है चक्रवाती तूफान मिचौंग

बंगाल की दक्षिण-पश्चिम खाड़ी के ऊपर बने चक्रवाती तूफान मिचौंग (Michaung) के 5 दिसंबर को दोपहर के दौरान नेल्लोर और मछलीपट्टनम के बीच दक्षिण आंध्र प्रदेश के तट से टकराने की संभावना है. चक्रवाती तूफान की अधिकतम गति 90-100 किमी प्रति घंटे से लेकर 110 किमी प्रति घंटे तक हो सकती है. बंगाल की दक्षिण-पश्चिम खाड़ी के ऊपर बना गहरा दबाव का क्षेत्र 3 दिसंबर को चक्रवाती तूफान मिचौंग में बदल गया था.

बीते 6 घंटों के दौरान यह तूफान 5 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ रहा है और फिलहाल यह तूफान पुडुचेरी से 290 किमी पूर्व दक्षिणपूर्व, चेन्नई से 290 किमी दक्षिणपूर्व, नेल्लोर से 420 किमी दक्षिणपूर्व, बापटला से 530 किमी दक्षिणपूर्व और मछलीपट्टनम से 530 किमी दक्षिण-दक्षिणपूर्व में स्थित है.

इस तूफान के उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने के साथ ही उसके और तीव्र होने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक 4 दिसंबर की दोपहर तक दक्षिण आंध्र प्रदेश और आसपास के उत्तरी तमिलनाडु तटों से होते हुए यह तूफान पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी तक पहुंचने की संभावना है. इसके बाद उत्तर की ओर लगभग समानांतर और दक्षिण आंध्र प्रदेश तट की ओर बढ़ेगा और 5 दिसंबर की दोपहर के दौरान एक गंभीर चक्रवाती तूफान के रूप में नेल्लोर और मछलीपट्टनम के बीच दक्षिण आंध्र प्रदेश के तट से टकराएगा. मौसम विभाग के मुताबिक 4 और 5 दिसंबर को तमिलनाडु और पुडुचेरी के पूर्वी तट, आंध्र प्रदेश के तटीय इलाके, रायलसीमा, तेलंगाना और ओडिशा में बारिश की आशंका है.

मौसम विभाग के मुताबिक दिसंबर 2023 से फरवरी 2024 की अवधि के दौरान देश के अधिकांश भागों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान सामान्य से ज्यादा रहने की संभावना है. वहीं देश के उत्तर, उत्तर पश्चिम, केंद्रीय, पूर्व और उत्तर पूर्व इलाकों में ठंडी लहरों की संभावना सामान्य से कम रहने की संभावना है.

Published - December 4, 2023, 01:04 IST