क्रिप्‍टो टोकन से बढ़ी धोखाधड़ी, मोटे रिटर्न का वादा करके की जा रही ठगी

जालसाज लोगों को बिटकॉइन और दूसरी क्रिप्टो करेंसी के लिए माइनिंग मशीन में इन्वेस्ट करने और उसपर बड़ा रिटर्न दिलाने के नाम पर ठग रहे थे

क्रिप्‍टो टोकन से बढ़ी धोखाधड़ी, मोटे रिटर्न का वादा करके की जा रही ठगी

देश में क्रिप्टो करेंसी का नाम सुनते ही लोग हाई रिटर्न के सपने देखने लगते हैं. मगर इसकी इसी पॉपुलैरिटी का फायदा उठाकर कुछ जालसाज लोगों से ठगी कर रहे हैं. वे क्रिप्टो टोकन से लोगों को धोखा दे रहे हैं. CBI के मुताबिक इस योजना में लोगों को ‘क्रिप्टो करेंसी माइनिंग मशीन रेंटल’ में निवेश करने के लिए गुमराह किया जाता है. ये ऐप लोगों को बिटकॉइन और दूसरी क्रिप्टो करेंसी के लिए माइनिंग मशीन में इन्वेस्ट करने और उसपर बड़ा रिटर्न दिलाने के नाम पर ठग रहा था. जबकि वास्तव में ऐसी कोई मशीन या टूल थी ही नहीं.

आमतौर पर क्रिप्‍टोकरेंसी कॉइन और टोकन दोनों ही तरह के होते हैं, लेकिन फर्क ये होता है कि कॉइन्स अपनी खुद की ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी पर चलती हैं. ब्लॉकचेन वह डिजिटल बहीखाता होता है, जहां ब्लॉक पर होने वाले ट्रांजैक्शन का डेटा स्टोर होता है. हर ब्लॉक अपने पिछले ब्लॉक से एक यूनीक हैश कोड के जरिए जुड़ा होता है. वहीं टोकन डिजिटल एसेट की कैटेगरी में रखे जाते हैं और ये पहले से मौजूद ब्लॉकचेन पर काम करते हैं. पिछले कुछ समय में क्रिप्टो टोकन से जुड़े कई स्कैम हुए हैं.

कई जगह की गई ठगी

CBI ने HPZ टोकन ऐप से जुड़ी एक फर्जी निवेश योजना के खिलाफ मामला दर्ज किया और देश के कई राज्यों में छापेमारी की. इस दौरान एजेंसी ने लैपटॉप, मोबाइल, एटीएम और डेबिट कार्ड बरामद किए. साथ ही बड़ी संख्या में ईमेल खातों का पता लगाया जिनका इस्तेमाल स्कैम के लिए किया गया था. इससे पहले ओडिशा पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा यानी EOW ने भी दो क्रिप्टो-पोंजी घोटाले का भंडाफोड़ किया था. ये दोनों ही पोंजी स्कैम थे जिन्हें मल्टीमीडिया स्कैम, मल्टी लेवल मार्केटिंग स्कैम, पिरामि‍ड स्ट्रक्चर स्कैम भी कहा जाता है. पहले मामले में आठ राज्यों के करीब ढाई लाख लोगों को 200 करोड़ रुपये से ज्यादा का चूना लगाया गया था. Yes World Crypto Token नाम की एक कंपनी ने इन निवेशकों को बहुत कम समय में काफी ज्यादा रिटर्न का वादा किया था. दूसरे मामले में देश भर में 2 लाख से ज्यादा लोगों से 1,000 करोड़ रुपए की ठगी की गई. मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया था. इसे STA Crypto Token स्कैम का नाम दिया गया.

ज्‍यादा बोनस और रिटर्न का दिया गया लालच

फर्जी STA Crypto Token के तहत 2 लाख लोगों को मेंबर बनाया गया. इसमें लोगों को कहा गया कि वो क्रिप्टो कॉइन में निवेश करें और उन्हें अपने अंडर ज्यादा से ज्यादा मेंबर बनाने हैं. उन्हें इससे ज्यादा से ज्यादा बोनस मिलेगा और काफी रिटर्न मिलेगा. इस स्कीम को प्रोमोट करने के लिए फिल्म स्टार्स का भी सहारा लिया गया. ऐसे में जानकारों का कहना है कि न‍िवेश को लेकर हमेशा सतर्क रहना चाहिए.

Published - May 11, 2024, 05:32 IST