CNG Price Hike: सीएनजी सप्लाई करने वाली कंपनी इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (Indraprastha Gas Limited -IGL) ने दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी की कीमतों में बढ़ोतरी की है. कंपनी ने कीमतों में 1 रुपये प्रति किलोग्राम का इजाफा किया है. वहीं हरियाणा के रेवाड़ी में सीएनजी की कीमतों में 1 रुपये की कमी आई है. सीएनजी की कीमतों में बदलाव 23 नवंबर से लागू हो गए हैं.
दिल्ली में CNG की कीमत 74.59 रुपये प्रति किलोग्राम थी जिसे बढ़ाकर अब 75.59 रुपये प्रति किलोग्राम कर दिया गया है. कीमतों में बढ़ोतरी के नोएडा में सीएनजी की कीमत अब 81.20 रुपये प्रति किलोग्राम और ग्रेटर नोएडा में 80.20 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है. गाजियाबाद और हापुड़ में सीएनजी की कीमत 80.20 रुपये प्रति किलोग्राम हैं. हालांकि हरियाणा के रेवाड़ी में सीएनजी के दाम 82.20 रुपये प्रति किलोग्राम से घटकर 81.20 रुपये प्रति किलोग्राम हो गए हैं.
इससे पहले जुलाई में कंपनी ने सीनएजी की कीमत घटाई गई थी. हालांकि अगस्त, 2023 में भी इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने CNG की कीमतों में 1 रुपए बढ़ोतरी की थी. CNG के दाम बढ़ते ओला-ऊबर जैसी कैब का किराया भी मंहगा हो सकता है क्योंकि इन गाड़ियों में सीएनजी का इस्तेमाल भी होता है.