Corporate News Wrap 24 April: पेश है कॉरपोरेट जगत की ऐसी बड़ी खबरें जिनका सीधा असर संबंधित कंपनियों के स्टॉक प्राइस पर देखा गया.
Nifty Next50 में F&O ट्रेडिंग पर चार्ज नहीं
बाजार के सक्रिय प्रतिभागियों (Active participants) को प्रोत्साहित करने के लिए 24 अप्रैल से NSE ने Nifty Next50 की F&O ट्रेडिंग पर कोई ट्रांजैक्शन चार्ज नहीं लगाने की घोषणा की है. NSE की ओर से Nifty Next50 के वायदा बाजार के सौदों पर 31 अक्टूबर 2024 तक कोई ट्रांजैक्शन चार्ज नहीं लगाया जाएगा. इस खबर की वजह से NSE की प्रतिद्वंदी एक्सचेंज BSE का शेयर करीब 2 फीसद गिरकर 3136 रुपए पर बंद हुआ. हालांकि इंट्राडे में शेयर 3070 रुपए तक फिसल गया था.
पावर ग्रिड के शेयरों में तेजी
Power Grid ने NTPC, NHPC, DVC, CPRI की JV कंपनी NHPTL में 30% अतिरिक्त हिस्सेदारी खरीदने की घोषणा की है. पावर ग्रिड की ओर से चारों कंपनियों से 7.5% हिस्सेदारी खरीदी जाएगी. सौदे के बाद NHPTL में कंपनी की हिस्सेदारी 20% से बढ़कर 50% हो जाएगी, जबकि इन चारों कंपनियों का हिस्सा 20% से घटकर 12.5-12.5% हो जाएगा. इस खबर से 24 अप्रैल को Power Grid के शेयर करीब 2.75 फीसद की मजबूती के साथ 290.10 रुपए के स्तर पर बंद हुए.
Puravankara को मिला मुंबई में ये प्रोजेक्ट
रियल एस्टेट कारोबार से जुड़ी कंपनी Puravankara को मुंबई के पाली हिल इलाके में एक रेसिडेंशियल सोसाइटी के री-डेवलपमेंट के लिए तरजीही डेवलपर के रूप में चुना गया है. इस प्रोजेक्ट में 4.10 लाख sqft कार्पेट एरिया डेवलप किया जाएगा और इस प्रोजेक्ट की संभावित ग्रॉस डेवलपमेंट वैल्यू 2,000 करोड़ रुपए से ज्यादा आंकी गई है. इस खबर के आने के बाद Puravankara का शेयर 5 फीसदी के अपर सर्किट के साथ 377 रुपए के स्तर पर बंद हुआ.
Wyzr ब्रांड लॉन्च करेगी RIL
देश की सबसे मूल्यवान कंपनी Reliance Industries यानी RIL कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स और होम अप्लाएंसेज कारोबार में बड़े पैमाने पर उतरने की तैयारी कर रही है. Wyzr के नाम से कंपनी नया ब्रांड लॉन्च करने की तैयारी में है. इसके तहत कंपनी Dixon Tech, MIRC Electronics जैसी कंपनियों के साथ कॉन्ट्रैक्ट मैन्यूफैक्चरिंग का करार कर सकती है और आगे चलकर खुद के प्लांट भी लगाएगी. इस खबर से 24 अप्रैल को RIL के शेयर 0.5 फीसद से ज्यादा की गिरावट के साथ 2901.45 रुपए बंद हुए. वहीं Dixon Tech का शेयर 5% चढ़कर 8152 रुपए पर बंद हुआ.
SEAMEC के शेयर टूटे
तेल-गैस सेक्टर में ऑफशोर सेवाएं देने वाली कंपनी SEAMEC ने SEAMEC Swordfish नाम के अपने एक वैसल की लीज अवधि 30 दिन बढ़ाने के लिए करार किया है. Saudi Arabia की Zamil Offshore के साथ लीज अवधि बढ़ाने के लिए कंपनी 14 करोड़ रुपए का भुगतान करेगी. खबर के चलते 24 अप्रैल को SEAMEC के शेयर करीब 1.5% की गिरावट के साथ 1092 रुपए पर बंद हुए.
IIFL Finance की स्पेशल ऑडिट शुरू
बैंकिंग रेगुलेटर RBI ने IIFL Finance के स्पेशल ऑडिट की शुरुआत कर दी है. कंपनी की ओर से स्टॉक एक्सचेंजों को दी गई जानकारी के मुताबिक मंगलवार, 23 अप्रैल से RBI के आदेश के अनुसार स्पेशल ऑडिट शुरू हुआ है और स्पेशल ऑडिट टीम को कंपनी पूरा सहयोग कर रही है. खबर के चलते 24 अप्रैल को IIFL Finance के शेयर करीब 0.25 फीसद गिरकर 409 रुपए पर बंद हुए.
एनसीएलटी में Byju’s राइट्स इश्यू की सुनवाई टली
NCLT की बेंगलुरू बेंच ने एडटेक कंपनी Byju’s के राइट्स इश्यू से जुड़े मामले की सुनवाई को 6 जून तक के लिए टाल दिया है. हालांकि नकदी की दिक्कत से जूझ रही कंपनी को NCLT से राइट्स इश्यू की रकम इस्तेमाल करने की मंजूरी मिलने की उम्मीद थी, जिससे 15,000 कर्मचारियों को सैलरी का भुगतान किया जा सके. कंपनी का मासिक वेतन खर्च 40-50 करोड़ रुपए है
कोटक महिंद्रा बैंक पर RBI ने लगाई ये पाबंदी
बैंकिंग रेगुलेटर RBI ने प्राइवेट सेक्टर के Kotak Mahindra Bank के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है…RBI ने बैंक की ओर से mobile और online banking के जरिए नए ग्राहक जोड़ने पर रोक लगा दी है…साथ ही नए क्रेडिट कार्ड जारी करने प भी रोक लगा दी गई है…साल 2022 और 2023 के लिए RBI की ओर से हुए बैंक के IT Examination के बाद उठी गंभीर चिंताए के चलते ये फैसला लिया गया है…इस फैसले के मुताबिक मजबूत IT इंफ्रा की गैर मौजूदगी में बैंक की डिजिटल बैंकिंग को अक्सर और बड़े outages का सामना करना पड़ रहा है…खबर आने से पहले आज Kotak Mahindra Bank का शेयर करीब पौने दो फीसदी की मजबूती के साथ 1842.95 रुपए के स्तर पर बंद हुआ
PayU को मिला पेमेंट एग्रीगेटर की सैद्धांतिक मंजूरी
15 महीने के लंबे इंतजार के बाद फिनटेक फर्म PayU को पेमेंट एग्रीगेटर के रूप में काम करने और नए व्यापारियों को फिर से जोड़ना शुरू करने के लिए बैंकिंग रेगुलेटर RBI से सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है. जनवरी 2023 में RBI ने जटिल कॉर्पोरेट स्ट्रक्चर के कारण PayU को पेमेंट एग्रीगेटर के रूप में काम करने के आवेदन को वापस कर दिया था, और नए व्यापारियों को शामिल करने से रोक दिया था. .ऐसी ही रोक Paytm, Razorpay और Cashfree पर भी लगाई गई थी पर दिसंबर 2023 में Razorpay और Cashfree को दोबारा मंजूरी मिल गई थी पर Paytm अभी भी इंतजार कर रही है
PhonePe ने इस कारोबार में झोंके पैसे
Walmart के मालिकाना अधिाकर वाली PhonePe ने पिछले एक साल में अपनी सब्सिडियरी कंपनियों में 800 करोड़ रुपए से ज्यादा का निवेश किया है. कंपनी ने इंश्योरेंस ब्रोकिंग, वेल्थ मैनेजमेंट और हाइपरलोकल ई-कॉमर्स कारोबार को बढ़ाने के लिए ये निवेश किया है जिसमें से आधी से ज्यादा रकम यानी 426 करोड़ रुपए का निवेश PhonePe Insurance Broking Services में किया गया है. इससे साफ संकेत मिलते हैं कि कंपनी अपने इंश्योरेंस कारोबार को लेकर काफी बुलिश है. Registrar of Companies यानी RoC से मिली जानकारी के मुताबिक कंपनी ने इंश्योरेंस ब्रोकिंग का लाइसेंस मिलने के बाद से इस कारोबार में 1,000 करोड़ रुपए से ज्यादा का इक्विटी निवेश किया है. हालांकि पिछले एक साल में कंपनी ने PhonePe Wealth Broking नाम की सब्सिडियरी में भी 287 करोड़ रुपए का निवेश किया है.