ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (ZEEL) की मुसीबतें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. फंड डायवर्जन को लेकर अब कंपनी की परेशानियां बढ़ती जा रही हैं. कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय (MCA) ने भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) से इस मामले में पूरा ब्यौरा मांगा है. हाल ही में ये बात सामने आई थी कि ZEE Group ने 2,000 करोड़ रुपए से ज्यादा का हेरफेर किया है. SEBI इस मामले की जांच कर रहा है. कॉर्पोरेट मिनिस्ट्री भी इस मामले को गंभीरता से ले रही है.
मंत्रालय से जुड़े एक अधिकारी का कहना है कि रिपोर्ट के अनुसार SEBI को 2,000 करोड़ रुपए से ज्यारदा की अकाउंटिंग से जुड़ी गड़बड़ी मिली है. इसे देखते हुए कॉर्पोरेट मंत्रालय ने SEBI से ZEE Group की जांच को लेकर जानकारी मांगी है. ZEE Group के मामले में कॉर्पोरेट प्रशासन के मुद्दों और प्रमुख प्रबंधन कर्मियों के फंड डायवर्जन की भी जांच होगी.
SEBI की जांच रिपोर्ट के बाद ही ये बात सामने आ सकेगी कि Zee Group ने क्या वास्तव में कोई फंड डायवर्जन किया है या नहीं. SEBI के मुताबिक डायवर्जन की ये रकम शुरुआती जांच से 10 गुना ज्यादा है. SEBI इस मामले में पूछताछ के लिए ZEEL के सीईओ पुनीत गोयनका को बुला सकता है.
कर्ज चुकाने के लिए FD का किया इस्तेमाल!
मंत्रालय की शुरुआती जांच में पाया गया है कि एस्सेल ग्रुप ने कर्ज चुकाने के लिए Yes Bank की ओर से ZEEL के फिक्स्ड डिपॉजिट का इस्तेमाल किया था. जो करीब 200 करोड़ रुपए था. ZEEL सुभाष चंद्रा और उनके परिवार की ओर से प्रमोटेड एस्सेल ग्रुप का हिस्सा है. साल 2019 से MCA और SEBI दोनों ZEE पर उसके स्वतंत्र निदेशकों के लगाए आरोपों की जांच कर रहे हैं. कॉर्पोरेट मिनिस्ट्री, कंपनी अधिनियम-2013 के तहत उल्लंघनों से जुड़े आरोपों की जांच कर रहा है. वहीं, SEBI, पूंजी बाजार उल्लंघनों के आरोपों की जांच कर रहा है.
Sony ने खत्म कर दी थी डील
ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड पर उठ रहे सवालों को देखते हुए Sony Pictures ने हाल ही में ZEEL से डील खत्म कर दी थी. कंपनी ने 22 जनवरी को इसका ऐलान किया था. Sony और Zee ने दिसंबर, 2021 में 10 अरब डॉलर की मर्जर डील की थी. इस सौदे को दो साल में पूरा करना था, लेकिन एक महीना बढ़ाने के बावजूद डील को अमलीजामा नहीं पहनाया जा सका. हालांकि, डील रद्द होने के बावजूद ZEEL ने उम्मीद नहीं छोड़ी है. ऐसी खबरें हैं कि ZEEL ने हाल ही में Sony से दोबारा संपर्क साधने की कोशिश की है.