दिल्ली-एनसीआर में सस्ती हुई CNG, जानें नई कीमतें

IGL ने सीएनजी को 2.5 रुपए प्रति किलोग्राम सस्‍ता कर दिया है

दिल्ली-एनसीआर में सस्ती हुई CNG, जानें नई कीमतें

इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने दिल्ली में CNG की कीमतों में कटौती की है. कंपनी ने सीएनजी को 2.5 रुपए प्रति किलोग्राम सस्‍ता कर दिया है. कटौती के बाद दिल्ली में सीएनजी की कीमत अब 74.09 रुपए प्रति किलोग्राम होगी. पहले इसकी कीमत 76.59 रुपए प्रति किलोग्राम थी. नई कीमतें दिल्‍ली-एनसीआर समेत हरियाणा के कुछ शहरों में आज यानी 7 मार्च से लागू हो गई है.

इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर करके इस बदलाव की जानकारी दी. पोस्‍ट में लिखा गया, “गुरुवार, 7 मार्च 2024 को सुबह 6 बजे से आईजीएल के सभी भौगोलिक क्षेत्रों में सीएनजी की खुदरा उपभोक्ता कीमत 2.50 रुपए प्रति किलोग्राम कम की जा रही है.”

ये होगी नई कीमतें

नए नियम लागू होने के बाद नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी की कीमत अब 78.70 रुपए प्रति किलोग्राम होगी, जबकि गुरुग्राम में सीएनजी 80.12 रुपए प्रति किलोग्राम होगी. वहीं रेवाडी में इसकी कीमत 78.70 रुपए और करनाल में यह 80.43 रुपए प्रति किलो में उपलब्ध होगी. आईजीएल ने सीएनजी की कीमत में कटौती का निर्णय महानगर गैस लिमिटेड (एमजीएल) की ओर से मुंबई में सीएनजी की कीमतों को घटाने के बाद लिया है. एमजीएल ने मुंबई में सीएनजी 2.5 प्रति किलोग्राम सस्‍ता किया है. इसके तहत अब सीएनजी 73.50 प्रति किलोग्राम में उपलब्‍ध होगा. गैस कंपनी का कहना है कि परिवहन क्षेत्र में प्राकृतिक गैस की खपत बढ़ाने के लिए यह कटौती की गई है.

गैस की कीमतें नियंत्रित करने में जुटी सरकार

सीएनजी गैस की कीमतों को नियंत्रण में लाने के लिए सरकार लगातार कोशिश कर रही है. इस सिलसिले में 5 फरवरी को राज्यसभा में तेल मंत्री हरदीप पुरी ने जानकारी दी थी. गैस की कीमतों को कम करनपे के लिए भारतीय गैस की कीमतों को अमेरिका, कनाडा, ब्रिटेन और रूस स्थित चार अंतरराष्ट्रीय केंद्रों से अलग कर दिया है और उन्हें भारतीय कच्चे तेल से जोड़ा गया है.

Published - March 7, 2024, 09:00 IST