सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, 7 हजार तक मिलेगा दिवाली बोनस

दिवाली बोनस ग्रुप-बी और ग्रुप-सी श्रेणियों के सभी कर्मचारियों को दिया जाएगा

सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, 7 हजार तक मिलेगा दिवाली बोनस

त्योहारी सीजन के आते ही केंद्रीय कर्मचारियों को खुशखबरी मिल गई है. सरकार ने दिवाली बोनस दिए जाने की घोषणा की है. इसके तहत कर्मचारी 7 हजार रुपए बोनस पा सकते हैं. आमतौर पर बोनस राशि कर्मचारी के मूल वेतन के आधार पर तय होगी. दिवाली बोनस ग्रुप-बी और ग्रुप-सी श्रेणियों के सभी कर्मचारियों को दिया जाएगा. इससे करीब 38 लाख कर्मचारियों को फायदा मिलेगा.

जानिए किसे मिलेगा बोनस?

दिवाली बोनस के लिए कर्मचारियों को 31 मार्च, 2023 तक रोजगार में होना चाहिए और 2022-23 वित्तीय वर्ष के दौरान कम से कम छह महीने की निर्बाध सेवा प्रदान करनी चाहिए. वित्त मंत्रालय की ओर से जारी निर्देश के तहत ऐसे कर्मचारी जिन्होंने छह दिन के सप्ताह वाले दफ्तर में तीन साल या उससे अधिक समय तक काम किया है. यानी प्रत्येक वर्ष कम से कम 240 दिन काम किया है. अगर पांच दिन सप्‍ताह में काम करते हैं तो कर्मचारी प्रत्येक वर्ष 206 दिन काम किया होना चाहिए.

कितनी होगी बोनस राशि?

बोनस राशि कर्मचारी के मूल वेतन के आधार पर निर्धारित की जाती है, जिसकी अधिकतम सीमा 7,000 रुपए है. नॉन प्रोडक्‍टिविटी लिंक्‍ड बोनस राशि की गणना कर्मचारी की उपलब्धियों या गणना सीमा, जो भी कम हो इस पर आधारित होती है. औसत उपलब्धियां कर्मचारी के मूल वेतन, महंगाई भत्ता और अन्य भत्तों को जोड़कर, फिर 12 से विभाजित करके दी जाती है.

Published - October 20, 2023, 04:53 IST