केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को आज मिल सकती है DA में बढ़ोतरी की सौगात

वर्तमान में महंगाई भत्ता 46 फीसद है.

केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को आज मिल सकती है DA में बढ़ोतरी की सौगात

केंद्र सरकार के कर्मचारियों को आज महंगाई भत्‍ते में बढ़ोतरी की खुशखबरी मिल सकती है. केंद्र सरकार उनके महंगाई भत्ते (डीए) में 4 फीसद की बढ़ोतरी की घोषणा कर सकती है. वर्तमान में महंगाई भत्ता 46 फीसद है. सरकार की घोषणा के बाद यह 4 फीसद बढ़कर 50 फीसदी हो जाएगा.

अगर डीए 50 फीसदी तक पहुंच जाता है तो मकान किराया भत्ता, बच्चों की शिक्षा भत्ता, परिवहन भत्ता आदि में भी बढ़ोतरी होगी. इन बढ़ोतरी के साथ, केंद्र सरकार के कर्मचारियों के टेक-होम वेतन पैकेज में भी बढ़ोतरी होने की संभावना है.

कर्मचारियों को मिलेगा पिछले महीनों का बकाया

आईएएनएस की एक रिपोर्ट के अनुसार, डीए और डीआर (जो पेंशनभोगियों पर लागू होता है) में वृद्धि के जनवरी 2024 से प्रभावी होगी. इसका मतलब है कि सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को पिछले महीनों का बकाया भी मिलेगा.

सरकारी कर्मचारी, सार्वजनिक क्षेत्र के कर्मचारी और पेंशनधारकों को महंगाई भत्ता मिलता है. सरकार हर 6 महीने में एक बार डीए की गणना करती है. केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए डीए की गणना सीपीआई-आईडब्ल्यू के आधार पर करती है. सीपीआई-आईडब्ल्यू डेटा हर महीने लेबर मिनिस्ट्री की एक शाखा, लेबर ब्यूरो प्रकाशित जारी करती है.
जनवरी महीने के लिए सीपीआई-आईडब्ल्यू 138.9 है.

पहले कब हुई थी घोषणा

केंद्र आमतौर पर साल में दो बार जनवरी और जुलाई में डीए में संशोधन करता है. केंद्र सरकार ने पिछली डीए बढ़ोतरी की घोषणा 18 अक्टूबर, 2023 को की थी, जो 1 जुलाई, 2023 से लागू हुई थी. उस बढ़ोतरी से पहले, डीए की घोषणा 24 मार्च, 2023 को की गई थी, जो 1 जनवरी से लागू हुई थी.

Published - March 7, 2024, 03:48 IST