घर बनाना हुआ महंगा, एक महीने में दूसरी बार बढ़े सीमेंट के दाम

हिमाचल में अब सीमेंट की एक बोरी 440 की जगह 445 रुपए की पड़ेगी

घर बनाना हुआ महंगा, एक महीने में दूसरी बार बढ़े सीमेंट के दाम

बारिश और बाढ़ के चलते हिमाचल प्रदेश में करीब 14 हजार मकानों को नुकसान पहुंचा है. इससे लोग जहां पहले से ही परेशान हैं, वहीं सीमेंट की बढ़ती कीमतों ने उनकी मुसीबतें और बढ़ा दी हैं.
हिमाचल प्रदेश में बीते एक महीने में सीमेंट के दाम दोबारा बढ़े हैं. इसमें 5 रुपए की वृद्धि दर्ज की गई है. यह बढ़ोतरी तकरीबन सभी प्रमुख सीमेंट कंपनियों ने की है. ऐसे में राज्य में अब सीमेंट की एक बोरी 440 की जगह 445 रुपए की पड़ेगी.

डेटा के अनुसार हिमाचल में एसीसी सीमेंट का दाम 440 रुपए से बढ़कर 445 रुपए हो गया है. वहीं एसीसी गोल्ड के दाम 480 से बढ़कर 485 रुपए हो गए हैं. जबकि अल्‍ट्राटेक सीमेंट के दामों में भी पांच रुपए की बढ़ोतरी हुई है. नतीजतन अल्ट्राटेक सीमेंट के दाम 440 रुपए प्रति बोरी से बढ़कर 445 रुपए प्रति बोरी हो गई है. अंबुजा सीमेंट के दाम भी 440 से बढ़कर 445 रुपए प्रति बैग हो गई है. इससे पहले सितंबर महीने में सीमेंट कंपनियों ने 10 रुपए प्रति बैग बढ़ाया था. एक महीने के अंदर सीमेंट के दाम पांच रुपए और बढ़ाने से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. इससे निर्माण खर्च में बढ़ोतरी होगी.

बता दें प्राकृतिक आपदा के चलते हिमाचल को भारी नुकसान हुआ है. आंकड़ों के मुताबिक भारी बारिश से 10,000 से अधिक घर क्षतिग्रस्त हो गए और 2,500 घर जमींदोज हो गए हैं. हिमाचल में पुनर्वास कार्य चल रहा है, जिसके चलते सीमेंट की मांग बढ़ रही है, जिसके चलते इसकी कीमतों में उछाल आ रहा है.

Published - October 17, 2023, 06:52 IST