संकट में फंसी Byju's को खाली करना पड़ा बेंगलुरू का ऑफिस, नहीं भर पा रहा किराया

किराये के भुगतान में चूक के लिए बायजू को कल्‍याणी डेवलपर्स ने कानूनी नोटिस भेजा है

संकट में फंसी Byju's को खाली करना पड़ा बेंगलुरू का ऑफिस, नहीं भर पा रहा किराया

नकदी संकट से जूझ रही एडटेक कंपनी बायजूस (Byju’s) की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही है. आर्थिक तंगी से निपटने के लिए कंपनी लगातार अपने खर्चों में कटौती कर रही है. इसी सिलसिले में कंपनी ने बेंगलुरु के IBC नॉलेज पार्क में मौजूद 400,000 वर्ग फुट की संपत्ति खाली कर दी है. वहीं कल्याणी टेक पार्क में चल रहे दफ्तर को भी दूसरी जगह शिफ्ट किया गया है. सूत्रों के मुताबिक किराये के भुगतान में चूक के लिए बायजू को कल्‍याणी डेवलपर्स ने कानूनी नोटिस भेजा है.

मामले से जुड़े जानकारों के मुताबिक बायजूस ने बीते 10 महीनों से कल्याणी टेक पार्क में मौजूद दफ्तर का किराया नहीं चुकाया था. इसके चलते कल्याणी डेवलपर्स ने नोटिस भेजा है. डेवलपर्स ने बायजूस की ओर से जमा राशि में से सात महीने का किराया एडजस्‍ट कर दिया है. कंपनी का अपने अन्य बिल्डिंग मालिकों के साथ भी विवाद चल रहा है. जानकारों के मुताबिक थिंक एंड लर्न की ओर से संचालित बायजूज ऑफिस स्पेस के लिए प्रति माह लगभग 4 करोड़ रुपए का किराया दे रहा था. उसने लगभग 3.5 साल पहले प्रेस्टीज ग्रुप के साथ किराये को लेकर डील की थी.

जनवरी में खत्‍म किया समझौता

प्रेस्टीज ऑफिस वेंचर्स के सीईओ जुगी मारवाहा ने जनवरी में लीज समझौते को खत्‍म करने का ऐलान किया था. उनका कहना है कि उनकी कंपनी कार्यालय के लिए जगह को लीज पर देते हैं. हालांकि कई पर कुछ परिस्थितियां सही न होने पर कंपनी किराये का भुगतान नहीं कर पाती हैं. बायजूस के साथ भी ऐसा ही हुआ. ऐसे में हमने किराये को व्यवस्थित करने के लिए जमा राशि से सात महीने की रकम एडस्‍ट कर ली और उन्हें कुछ छूट दी.

Published - February 20, 2024, 01:18 IST