BYD Seal EV भारत में हुई लॉन्च, देखें कीमत, रेंज और तस्वीरें

BYD Seal EV Price Range Variant Offers

BYD Seal EV भारत में हुई लॉन्च, देखें कीमत, रेंज और तस्वीरें

BYD Seal EV Price Range Variant Offers: चीनी कार कंपनी BYD ने इंडिया में सील इलेक्ट्रिक सेडान को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसे ऑटो एक्सपो 2023 में प्रदर्शित किया था जिसके बाद से ही इसके लॉन्च होने का इंतजार किया जा रहा था. आपको बता दें कि यह एक लक्जरी इलेक्ट्रिक सेडान है जो तीन वेरिएंट डायनेमिक, प्रीमियम और परफॉर्मेंस के साथ आती है, जिसकी क्रमश: कीमत 41 लाख रुपए, 45.55 लाख रुपए और 53 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) हैं.

फीचर्स

BYD सील के फीचर्स और रेंज की बात करें तो इसमें रियर-व्हील/ऑल-व्हील ड्राइव, एडवांस्ड सस्पेंशन दिए गए है. यह मात्र 3.8-सेकंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है सेफ्टी और इंटेलीजेंट ड्राइविंग एक्सपीरियंस देने के लिए बीवाईडी सील को लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम, NFC कार्ड इंटीग्रेशन, 9 एयरबैग, एडाप्टिव क्रूज कण्ट्रोल, लेन-कीपिंग असिस्टेंस सिस्टम, रियर-व्हील-ड्राइव (आरडब्ल्यूडी), ऑल-व्हील-ड्राइव (एडब्ल्यूडी) कॉन्फिगरेशन, अलग-अलग पॉवर आउटपुट के साथ दो ट्रिम लेवल, आगे डबल विशबोन सस्पेंशन और पीछे फाइव-लिंक सस्पेंशन जैसे फीचर्स दिए गए है.

रेंज, बैटरी ऑप्शन

BYD सील EV एकबार फुल चार्ज करने पर 650 किमी तक की दूरी तय कर सकती है. यह दो अलग-अलग बैटरी पैक ऑप्शन के साथ आती है, जिसमें पहला 61.44 kWh बैटरी पैक है, जिसे डायनामिक रेंज वैरिएंट के साथ पेश किया गया है. जबिक दूसरा ऑप्शन 82.56 kWh बैटरी पैक है, जो दो वेरिएंट्स – प्रीमियम रेंज और परफॉर्मेंस में उपलब्ध है. इसके डायनामिक रेंज और प्रीमियम रेंज वेरिएंट रियर-व्हील ड्राइव पावरट्रेन ऑप्शन के साथ आते हैं, जबकि परफॉर्मेंस वेरिएंट में ऑल-व्हील ड्राइव मिलता है. पावर आउटपुट सभी मॉडलों में अलग-अलग है, जिसमें डायनामिक रेंज 201 बीएचपी और 310 एनएम, प्रीमियम रेंज 308 बीएचपी और 360 एनएम और परफॉर्मेंस वेरिएंट 522 बीएचपी और 670 एनएम का पावर आउटपुट देता है.

ऑफर्स

कंपनी 31 मार्च 2024 तक बुकिंग कराने वाले ग्राहकों के लिए एक्साइटिंग ऑफिर की भी पेशकश कर रही है जिसमें जो ग्राहक 31 मार्च, 2024 तक बीवाईडी सील बुक करेंगे, उन्हें 7kW होम चार्जर और इंस्टॉलेशन सर्विस, 3kW पोर्टेबल चार्जिंग बॉक्स, बीवाईडी सील वीटीओएल मोबाइल पॉवर सप्लाई यूनिट, छह साल की रोड-साइड सहायता और पहली सर्विस फ्री जैसी सुविधा शामिल है. इसके अलावा कंपनी बीवाईडी सील ट्रैक्शन बैटरी के लिए 8 साल या 160,000 किलोमीटर की वारंटी (जो भी पहले हो), मोटर और मोटर कंट्रोलर के लिए 8 साल या 150,000 किलोमीटर की वारंटी ऑफर कर रही है. आप इस लग्जरी ईवी की 1.25 लाख की टोकन कीमत देकर बुकिंग कर सकते है.

Published - March 6, 2024, 04:38 IST