नए साल के जश्‍न पर महंगे हुए ब्रांडेड होटल, 7 लाख तक पहुंंचा एक दिन का किराया

बढ़ती मांग के चलते भारत के प्रमुख ब्रांडेड होटलों के लिए कमरे की दरें 31 दिसंबर को सबसे उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है

नए साल के जश्‍न पर महंगे हुए ब्रांडेड होटल, 7 लाख तक पहुंंचा एक दिन का किराया

नया साल दस्‍तक देने को है, ऐसे में जश्‍न की तैयारियां भी जोरों पर है. लोग बड़ी तादाद में होटलों की बुकिंग करा रहे हैं, जिसके चलते कई ब्रांडेड होटलों में रुकना महंगा हो गया है. हैरानी की बात यह है कि कुछ प्रमुख होटलों में एक दिन का किराया 7 लाख रुपए तक पहुंच गया है. बढ़ती मांग के चलते भारत के प्रमुख ब्रांडेड होटलों के लिए कमरे की दरें 31 दिसंबर को सबसे उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है.

इंडस्‍ट्री से जुड़े जानकार के अनुसार दिल्ली, जयपुर और उदयपुर में लीला पैलेस होटल और रिसॉर्ट्स का किराया रिकॉर्ड ऊंचाई पर है. लीला पैलेस उदयपुर, जिसमें 31 दिसंबर के लिए कोई कमरा उपलब्ध नहीं है. क्रिसमस पर एक रात ठहरने के लिए ऑनलाइन बुकिंग में इसका किराया लगभग 1,06,200 रुपए था. होटल के वाणिज्यिक निदेशक रजत गेरा का कहना है कि राजस्थान में सिक्स सेंस फोर्ट बरवाड़ा 31 दिसंबर के लिए 1,20,000 चार्ज कर रहा है. इतना ही नहीं उनके महाराजा सुइट के लिए भी काफी डिमांड है, जिसकी कीमत एक रात के लिए 7 लाख रुपए है. उन्‍होंने यह भी कहा कि घरेलू यात्री देर से बुकिंग करते हैं और अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों की संख्‍या ज्‍यादा होने के कारण दरें काफी बढ़ गई हैं. ऐसे में जिन लोगों ने पहले से योजना नहीं बनाई थी, वे ज्‍यादा भुगतान करने को तैयार हैं.

हिल्टन होटल्स, गोवा के क्लस्टर वाणिज्यिक निदेशक आकाश कालिया का कहना है कि हिल्टन गोवा-पणजी की ओर से डबलट्री, हिल्टन गोवा रिज़ॉर्ट कैंडोलिम और हिल्टन गोवा-अरपोरा-बागा की दरें भी ऐतिहासिक ऊंचाई को छू रही हैं. अंतरराष्ट्रीय सीमाओं को फिर से खोलने और बढ़ती मांग के चलते बुकिंग पैटर्न में बदलाव आया है. गोवा अभी लोगों की पसंद बना हुआ है. यहां साल के आखिरी दिन को अलविदा कहने के लिए ढेरों पर्यटक आते हैं. हिल्टन में भारत के उपाध्यक्ष और वाणिज्यिक निदेशक, मनीष तोलानी का कहना है कि छुट्टियों में व्यवसाय अच्‍छा हो रहा है. औसत दरें पिछले वर्षों की तुलना में 40% अधिक हैं. शहर में हमारे होटलों में 31 दिसंबर के लिए अनियोजित यात्रियों की अंतिम मिनट की बुकिंग के कारण मांग में वृद्धि देखी जा रही है. जेडब्ल्यू मैरियट मसूरी वॉलनट ग्रोव रिज़ॉर्ट एंड स्पा के मालिक राज चोपड़ा का कहना है 31 दिसंबर के लिए कोई कमरा उपलब्ध नहीं था अभी तक 32,000 रुपए किराया सबसे ज्‍यादा है.

कंसल्टिंग फर्म हॉर्वाथ एचटीएल इंडिया के प्रबंध निदेशक विजय ठाकर का कहना है कि यह बाजार का चरम है. दरें बाकी समय की तुलना में सबसे अधिक हैं. लोगों में खर्च करने की प्रवृत्ति और बाजार की सकारात्मकता की वजह से रेट बढ़ रहे हैं. लोग अवकाश और लक्जरी अनुभवों पर खर्च करने को तैयार हैं. लक्जरी सेगमेंट के लिए अंतर्राष्ट्रीय आगमन संख्या भी पिछले साल की तुलना में ज्‍यादा है.

Published - December 30, 2023, 05:41 IST