PM Kisan पर बड़ा अपडेट! इस दिन जारी होगी 16वीं किस्त, सरकार ने दी जानकारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी महीने के 28 तारीख को किसानों के खाते में अगली किस्त का पैसा ट्रांसफर करने की शुरुआत करने वाले हैं.

PM Kisan पर बड़ा अपडेट! इस दिन जारी होगी 16वीं किस्त, सरकार ने दी जानकारी

पीएम किसान योजना के लाभार्थियों के लिए खुशखबरी है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की अगली किस्त यानी 16वीं किस्त के पैसे 28 फरवरी को किसानों के खाते में आएंगे. पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर इसकी जानकारी दी गई है. गौरतलब है कि अब तक इस योजना की 15 किस्त किसानों के खाते में जा चुकी है.

28 फरवरी को आएगा पीएम किसान का पैसा

पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी महीने के 28 तारीख को किसानों के खाते में अगली किस्त का पैसा ट्रांसफर करने की शुरुआत करने वाले हैं. माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 16वीं किस्त का हस्तांतरण 28 फरवरी, 2024 को महाराष्ट्र के यवतमाल जिले से किया जाएगा, जिसमें किसानों को यह किस्त DBT के माध्यम से सीधा उनके बैंक खाते में हस्तांतरित होगी.

अब तक मिल चुकी है 15 किस्त

इससे पहले अब तक पीएम किसान योजना की 15 किस्तें जारी की जा चुकी हैं. पीएम किसान योजना की शुरुआत किसानों की आय बढ़ाने के उद्देश्य से की गई है. इस योजना के तहत छोटे व सीमांत किसानों को हर साल केंद्र सरकार की ओर से 6-6 हजार रुपये की मदद मिलती है. यह मदद डीबीटी के जरिए सीधे किसानों के बैंक अकाउंट में भेजी जाती है. अगले महीने होली है और उसके ठीक बाद लोकसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में, इस किस्त को तब जारी किया जा रहा है जब दोनों ही मौके सामने हैं. इस साल होली 25 मार्च को है. वर्तमान लोकसभा का कार्यकाल मई में समाप्त हो रहा है. ऐसे में मार्च-अप्रैल के दौरान देश में लोकसभा चुनाव हो सकते हैं.

क्यों घट रही है लाभार्थी किसानों की संख्या?

पीएम किसान योजना के लाभार्थी किसानों की संख्या में गिरावट आ रही है. दरअसल, इस योजना में कई किसान फर्जी तरीके से लाभ उठा रहे हैं. ऐसे में, सरकार ने इसके नियमों को सख्त कर दिया है. अब आधार और KYC अनिवार्य होने के बाद कई फर्जी किसानों ने इस योजना से अपना नाम वापस ले लिया है.

Published - February 22, 2024, 04:05 IST