क्रिकेट मैचों की मुफ्त स्ट्रीमिंग मामले में स्टार इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (Star India Private Limited) को राहत मिली है. ‘ऑल इंडिया डिजिटल केबल फेडरेशन’ (AIDCF) की याचिका पर दूरसंचार विवाद निपटान व अपीलीय न्यायाधिकरण (TDSAT) ने स्टार इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के पक्ष में फैसला सुनाया है, TDSAT ने गुरुवार से शुरू हुए ICC पुरुष क्रिकेट वर्ल्डकप सहित अन्य क्रिकेट मैचों की स्ट्रीमिंग को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी+हॉटस्टार पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है. यानी ब्रॉडकास्टर को डिजनी + हॉटस्टार के माध्यम से मोबाइल फोन उपयोगकर्ताओं को क्रिकेट मैचों की मुफ्त स्ट्रीमिंग की पेशकश करने की अनुमति दी है.
TDSAT का यह आदेश AIDCF द्वारा दायर उस याचिका पर आया, जिसमें उसने क्रिकेट मैचों की मुफ्त स्ट्रीमिंग को चुनौती दी थी और मांग की थी कि स्टार स्पोर्ट्स को मोबाइल पर दर्शकों को मुफ्त में मैचों को दिखाने से रोका जाए या फिर केबल ऑपरेटर्स को भी मुफ्त में स्टार स्पोर्ट्स दिखाने की इजाजत दी जानी चाहिए.
गौरतलब है कि ऑल इंडिया डिजिटल केबल फेडरेशन (AIDCF) ने क्रिकेट मैचों की मुफ्त स्ट्रीमिंग को चुनौती देते हुए एक याचिका दायर की थी. इसने टीडीसैट से आग्रह किया कि वह स्टार स्पोर्ट्स को अपने दर्शकों को अपने मोबाइल पर मुफ्त में स्टार स्पोर्ट्स देखने की अनुमति देने से रोके. इस याचिका पर टीडीएसएटी के फैसले में कहा गया, ‘प्रथम दृष्टया, ओटीटी प्लेटफॉर्म एक टीवी चैनल नहीं है, न ही इसे केंद्र सरकार से किसी अनुमति या लाइसेंस की आवश्यकता है. इसके अलावा, सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 के प्रावधानों और वर्ष 2021 के नियमों के साथ-साथ ट्राई अधिनियम, 1997 के प्रावधानों को देखते हुए, इस याचिकाकर्ता के साथ प्रथम दृष्टया कोई मामला नहीं बनता है.
फैसले में यह भी कहा गया कि यदि इस स्ट्रीमिंग पर रोक नहीं लगाई गई तो एआईडीसीएफ को कोई ‘अपूरणीय क्षति’नहीं होगी. मामले की अगली सुनवाई 18 दिसंबर को होनी है. गौरतलब है कि जून में, डिजनी स्टार ने घोषणा की कि वह एशिया कप और आईसीसी विश्व कप को डिज़्नी+ हॉटस्टार तक पहुंचने वाले सभी मोबाइल फोन उपयोगकर्ताओं के लिए निःशुल्क उपलब्ध कराएगा. इससे पहले, JioCinema ने फीफा विश्व कप और हाल ही में इंडियन प्रीमियर लीग मैचों को मुफ्त में पेश किया था.