फेस्टिव सीजन आते ही लोगों की खरीदारी बढ़ जाती है. कपड़ों से लेकर इलेक्ट्रॉनिक तक हर सामान की बिक्री तेज हो जाती है. कई लोग तो ट्रिप पर भी जाते हैं. ऐसे में कार्ड पेमेंट करने पर उन्हें बंपर डिस्काउंट भी मिलता है, लेकिन इस बार बैंक उन्हें ये भारी छूट नहीं देगा. दरअसल बैंक हाल ही में दरों में बढ़ोतरी के बाद जमा राशि जुटाने में लगे हुए हैं. ऐसे में उन्होंने कार्ड शॉपिंग ऑफर कम कर दिए हैं.
डेटा के मुताबिक बैंकों ने खर्च की सीमा और छूट देते समय कैपिंग को बढ़ा दिया है. उदाहरण के लिए, एचडीएफसी डिनर्स क्लब प्रिविलेज कार्ड ने वीकेंड डाइनिंग पर अपने प्रति माह 40,000 रुपए के खर्च पर दिए जाने वाले 1,000 रुपए के वाउचर को बंद कर दिया. इसके अलावा दुनिया भर में लाउंज की सुविधा को भी घटा दिया है. पहले इसके जरिए बारह बार एक्सेज कर सकते थे, अब महज दो की बुकिंग हो सकेगी. इसी तरह एसबीआई कार्ड ने भी हर महीने मिलने वाले कैशबैक की राशि आधी यानी 5,000 रुपए कर दी है और ग्राहकों के लिए घरेलू लाउंज का उपयोग बंद कर दिया है.
एक्सिस बैंक के मैग्नस कार्ड ने अपना वार्षिक शुल्क बढ़ाया और 1 लाख रुपए के खर्च पर 25,000 रिवॉर्ड पॉइंट को बंद कर दिया है. बैंक ने रिवॉर्ड पॉइंट्स को एयर मील में बदलने का भी दायरा कम कर दिया है. अब हर पांच रिवॉर्ड पॉइंट्स के लिए दो एयर मील्स मिल पाएगा, जबकि पहले हर पांच रिवॉर्ड पॉइंट्स के लिए चार एयर मील्स होते थे.
एक्सिस बैंक के कार्ड और भुगतान प्रमुख संजीव मोघे का कहना है कि बदलाव की वजह यह है कि बैंक को लगा कि कुछ ग्राहक इस लाभ का पूरी तरह से उपयोग नहीं कर रहे थे और अन्य खर्च में कुछ असामान्य व्यवहार दिखा रहे थे. ये बदलाव असामान्य व्यवहार से निपटने में मदद करेगा और व्यवसाय को बढ़ावा मिलेगा. इसी तरह एचडीएफसी बैंक के सीएफओ एसके वैद्यनाथन का कहना है कि बदलावों का मकसद कार्ड व्यवसाय के लिए उपयोग को बढ़ाना है.