Bank Holidays 2024 : 8 मार्च से लगातार तीन दिन बैंक रहेंगे बंद, जल्‍द निपटा लें काम

8 मार्च को महाशिवरात्रि के कारण बैंकों में सार्वजनिक अवकाश रहेगा. इसके अलावा दूसरा शनिवार पड़ने की वजह से 9 मार्च को भी बैंक में छुट्टी रहेगी

Bank Holidays 2024 : 8 मार्च से लगातार तीन दिन बैंक रहेंगे बंद, जल्‍द निपटा लें काम

अगर आपको बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम है, तो इसे निपटाने के लिए महज एक दिन बचा है, क्‍योंकि 7 मार्च के बाद से बैंक लगातार तीन दिनों के लिए बंद रहेंगे. 8 मार्च (शुक्रवार) को पड़ने वाली महाशिवरात्रि के कारण बैंकों में सार्वजनिक अवकाश रहेगा. इसके अलावा दूसरा शनिवार पड़ने की वजह से 9 मार्च को भी बैंक में छुट्टी रहेगी. इसके बाद 10 मार्च 2024 को रविवार का अवकाश रहेगा.

भारतीय रिज़र्व बैंक की छुट्टियों की लिस्‍ट के मुताबिक महाशिवरात्रि पर कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे. ये छुट्टियां राज्य सरकारों और भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) की ओर से निर्धारित की जाती हैं. इसके अलावा मार्च 2024 में बैंक करीब 14 दिनों के लिए बंद रहेंगे. कई राज्यों में दो बार लगातार तीन दिनों की बैंक में छुट्टियां होंगी, यानी लॉन्‍ग वीकेंड पड़ेगा. इसलिए बैंक से जुड़े जरूरी काम पूरे करने के लिए ग्राहकों को मार्च में आने वाली बैंक छुट्टियों की तारीखों का ध्यान रखना चाहिए.

इन राज्‍यों में महाशिवरात्रि पर रहेगी छुट्टी

महाशिवरात्रि के मौके पर 8 मार्च को गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, उड़ीसा, चंडीगढ़, उत्तराखंड, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, जम्मू-श्रीनगर, केरल, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड और हिमाचल प्रदेश में बैंकों में सार्वजनिक अवकाश रहेगा.

मार्च 2024 में रहने वाले अन्‍य अवकाश

मार्च 2024 में शिवरात्रि के अलावा बिहार दिवस, होली (दूसरा दिन), याओसांग दूसरा दिन/होली, होली, गुड फ्राइडे के अवसर पर भी बैंक बंद रहेंगे. 26 मार्च (मंगलवार) को याओसांग/होली पर उड़ीसा, मणिपुर और बिहार में बैंक बंद रहेंगे. 27 मार्च (बुधवार) को होली के लिए बिहार में बैंक बंद रहेंगे. 29 मार्च (शुक्रवार) को त्रिपुरा, असम, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और श्रीनगर को छोड़कर सभी राज्यों में बैंक बंद हैं.

Published - March 7, 2024, 02:10 IST