जल्द निपटा लें बैंक से जुड़े काम, इस हफ्ते 3 दिन बंद रहेंगे बैंक

हालांकि इस दौरान आप डिजिटल बैंकिंग, मोबाइल, एटीएम और इंटरनेट आदि के जरिए बैंक से जुड़े काम कर सकते हैं.

जल्द निपटा लें बैंक से जुड़े काम, इस हफ्ते 3 दिन बंद रहेंगे बैंक

मई 2024 में इस हफ्ते 3 दिन बैंक बंद रहेंगे. बुद्ध पूर्णिमा, नजरूल जयंती, आम चुनाव और शनिवार-रविवार की वजह से 23, 25 और 26 मई को बैंक बंद रह सकते हैं. 23 मई को बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर छुट्टी रहेगी. नजरूल जयंती और हफ्ते का चौथा शनिवार होने की वजह से 25 मई को छुट्टी रहेगी. 26 मई को रविवार पड़ने की वजह से बैंक बंद रहेंगे. हालांकि इस दौरान आप डिजिटल बैंकिंग, मोबाइल, एटीएम और इंटरनेट आदि के जरिए बैंक से जुड़े काम कर सकते हैं.

बुद्ध पूर्णिमा

23 मई को बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर सभी राज्यों में बैंक बंद नहीं होंगे. जिन राज्यों में RBI ने छुट्टी जारी की है सिर्फ उन्हीं राज्यों में बैंक बंद रहेंगे. इस मौके पर त्रिपुरा, महाराष्ट्र, मिजोरम, मध्य प्रदेश, चंडीगढ़, उत्तरा खंड, अरुणाचल प्रदेश, जम्मू, उत्तर प्रदेश, बंगाल, नई दिल्ली, छत्तीसगढ़, झारखंड, हिमाचल प्रदेश और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे.

शनिवार-रविवार

हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक बंद रहते हैं. 25 मई को महीने का चौथा शनिवार होने की वजह से बैंक बंद रहेंगे. 25 मई को ही कई राज्‍यों में काजी नजरुल जयंती भी है. वहीं 26 मई को रविवार के कारण छुट्टी रहेगी

Published - May 22, 2024, 03:02 IST